ऑपरेशन महादेव का नाम लेकर अमित शाह ने लोकसभा में शेयर कर दी वो बात, जिसका हर देशवासी को था इंतजार
Advertisement
trendingNow12859619

ऑपरेशन महादेव का नाम लेकर अमित शाह ने लोकसभा में शेयर कर दी वो बात, जिसका हर देशवासी को था इंतजार

Amit Shah on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को संबोधित करते हुए बताया कि जिन आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को मारा था, ऑपरेशन महादेव के दौरान सेना के जवानों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया है.

ऑपरेशन महादेव का नाम लेकर अमित शाह ने लोकसभा में शेयर कर दी वो बात, जिसका हर देशवासी को था इंतजार

Operation Sindoor Debate in Lok Sabha: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में बहस के दौरान मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि पहलगाम के गुनाहगारों को श्रीनगर के बाहरी इलाके में दाचीगाम वन क्षेत्र के ऊपरी इलाके में मार गिराया गया है. सदन को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि जिन आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को मारा था, ऑपरेशन महादेव के दौरान सेना के जवानों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने हमला कर 26 पर्यटकों की जान ली थी. इसके बाद भारत ने 6 मई से 10 मई के बीच ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पीओके के अलावा पाकिस्तान में 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.

ऑपरेशन महादेव में मारे गए पहलगाम हमले के तीनों आतंकी- अमित शाह

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जो नृशंस हत्या की गई, धर्म पूछकर उन्हें उनके परिवार के सामने मारा गया, बड़ी बर्बरता के साथ यह हत्याएं की गई, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और जो मारे गए हैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. कल (28 जुलाई) के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी- सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए. जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था. जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की.'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव पर कहा, 'ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल... अफगान और जिबरान, ये तीनों आतंकवादी भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए... सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था. अफगान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का आतंकवादी था. और जिबरान भी ए-ग्रेड का आतंकवादी था. बैसरन घाटी में जिन्होंने हमारे नागरिकों को मारा था, वह ये तीनों आतंकवादी थे और तीनों मारे गए.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे अपेक्षा थी कि जब वे पहलगाम आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे इससे खुश नहीं हैं.'

लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'पहलगाम हमले के तुरंत बाद, मैंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी. मैंने अपने सामने एक महिला को खड़ा देखा, जो अपनी शादी के 6 दिन बाद ही विधवा हो गई थी. मैं उस दृश्य को कभी नहीं भूल सकता. मैं आज सभी परिवारों को बताना चाहता हूं कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन लोगों को भेजने वालों को मारा और आज हमारे सुरक्षा बलों ने उन लोगों को भी मारा जिन्होंने हत्याएं की थी.'

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान अमित शाह LIVE

अमित शाह ने शेयर कर दी वो बात, जिसका हर देशवासी को था इंतजार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा, 'एनआईए (NIA) ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें खाना पहुंचाने वालों को हिरासत में लिया था. जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तीन लोगों के रूप में हुई. आतंकी हमले के कारतूसों की FSL रिपोर्ट पहले से ही तैयार थी. कल (28 जुलाई) तीनों आतंकवादियों की राइफलें जब्त कर ली गईं और उनका FSL रिपोर्ट से मिलान किया गया. चंडीगढ़ में आगे की जांच की गई, उसके बाद पुष्टि हुई कि ये तीनों वही थे, जिन्होंने आतंकी हमला किया था.'

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, '22 मई को आईबी के पास सूचना आई थी. डाचीगाम क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. सेना और आईबी ने सिग्नल कैप्चर करके 22 आतंकवादियों के बारे में जानकारी पुख्ता की. 22 जुलाई को सेंसर के जरिए आतंकियों के मौजूद होने की पुष्टि हुई. सेना के 4 पैरा के जवान, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान एक साथ आतंकियों को घेरने का काम किया. सोमवार को ऑपरेशन हुआ, उसमें पहलगाम हमले के तीनों आतंकवादी मौत के घाट उतार दिए गए.'

लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, '30 अप्रैल को CCS की बैठक हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों को पूरी तरह से ऑपरेशनल आजादी दी गई थी. ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू किया गया और 1:04 बजे से 1:24 बजे के बीच चलाया गया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. इस हमले में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा गया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सुरक्षाबलों ने 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया.'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद, हमारे DGMO ने पाक DGMO को बताया कि भारत ने आत्मरक्षा के अपने अधिकार के तहत उनकी जमीन पर आतंकी ढांचे पर हमला किया है. यह मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान जैसा हुआ वैसा नहीं हो सकता कि आतंकवादी आएं और हमें मार दें और हम चुपचाप बैठे रहें.'

पी चिदंबरम को अमित शाह का जवाब

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मुझे बहुत दुख हुआ कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे. वे क्या कहना चाहते हैं? किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा? हमारे पास सबूत है कि ये तीनों पाकिस्तानी थे. हमारे पास उन दोनों के वोटर आईडी नंबर हैं. उनके पास से बरामद चॉकलेट पाकिस्तान में बनी हैं. इस देश के पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं. अगर वे पाकिस्तानी नहीं थे, तो चिदंबरम ये सवाल भी उठा रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला क्यों हुआ. 130 करोड़ लोग पाकिस्तान को बचाने की उनकी साजिश देख रहे हैं.'

अच्छी पोजीशन में थे तो युद्ध क्यों नहीं किया... अमित शाह ने दिया जवाब

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कल वे (कांग्रेस) सवाल उठा रहे थे कि युद्ध क्यों नहीं किया. आज, PoK केवल जवाहरलाल नेहरू की वजह से मौजूद है. 1960 में उन्होंने सिंधु नदी का 80% पानी पाकिस्तान को दे दिया. 1971 में शिमला समझौते के दौरान, वे (कांग्रेस) PoK के बारे में भूल गए. अगर उन्होंने उस समय PoK ले लिया होता, तो हमें अब वहां शिविरों पर हमले नहीं करने पड़ते.'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'वे कल पूछ रहे थे कि पहलगाम के दोषी कहां गए. आपके कार्यकाल के दौरान जो छिपे गए थे, उन्हें आज चुन-चुन कर मारा जा रहा है. हमारी सेना ने कम से कम 100 लोगों को मार गिराया है. 7 मई को हमारा काम 1.26 बजे पूरा हो गया. यह मनमोहन सिंह की सरकार नहीं है; हम चुपचाप बैठकर डोजियर नहीं भेजेंगे. 9 मई को पाकिस्तान के 11 हवाई ठिकानों को नष्ट कर दिया गया. 8 हवाई ठिकानों पर हमला इतना सटीक था कि इसने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को हिला दिया..'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;