शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने राजनाथ सिंह के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और आरोप लगाया है कि यह सरकार पाकिस्तान से लड़ने या 'अखंड भारत' का निर्माण करने के इरादे से पीछे हट रही है.
Trending Photos
लोकसभा में पीओके (PoK) को लेकर राजनाथ सिंह के दिए एक बयान पर सियासी तूफान खड़ा हो गया है. शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने राजनाथ सिंह के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और आरोप लगाया है कि यह सरकार पाकिस्तान से लड़ने या 'अखंड भारत' का निर्माण करने के इरादे से पीछे हट रही है. बता दें कि राजनाथ सिंह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा था कि हमारा मकसद युद्ध नहीं था और इरादा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को वापस लेने का नहीं था.
'तो क्या अखंड भारत नहीं बनाना चाहती सरकार...'
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, 'राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि हमारा इरादा पीओके लेने का नहीं है. यह बहुत गंभीर बात है. भाजपा ने पहले भी बार-बार कहा है कि वह पीओके लेगी. यह स्पष्ट है कि यह सरकार पाकिस्तान से लड़ना नहीं चाहती. वे 'अखंड भारत' नहीं बनाना चाहते और पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्र को वापस नहीं लेना चाहते. इस बयान की निंदा की जानी चाहिए.'
#WATCH | Shiv Sena (UBT ) MP Sanjay Raut says, "Rajnath Singh yesterday said in Lok Sabha that our intention was not to take PoK. This is a very serious thing. The BJP had repeatedly stated in the past that it would take PoK. It is clear that this government does not want to… pic.twitter.com/95YRSPPTNV
— ANI (@ANI) July 29, 2025
ऑपरेशन सिंदूर एक सफल मिशन था: प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर एक सफल मिशन था. आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया. हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. राजनाथ सिंह एक सम्मानित रक्षा मंत्री हैं. वह देश को भी बता सकते थे कि क्या हुआ. हर सवाल विपक्ष की ओर से नहीं आता. कुछ जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है. मैं स्वागत करती हूं कि देश की जनता के बीच विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. सत्ता पक्ष इसका जवाब देगा. आज चर्चा होगी. मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री दोनों सदनों में शामिल होंगे.'
#WATCH | Delhi: Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "... Operation Sindoor was a successful mission. Terrorist hideouts were destroyed... Our armed forces gave a blunt answer to Pakistan... Rajnath Singh is a respected defence minister. He could also have informed the… pic.twitter.com/Zpg0rI9kcS
— ANI (@ANI) July 29, 2025
पीओके अब नहीं लेंगे तो कब लेंगे: गौरव गोगोई
लोकसभा में सोमवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार से सवाल किया. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ने यह नहीं बताया कि आतंकवादी पहलगाम में कैसे आए? कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान लोकसभा में कहा, 'सदन में सच्चाई सामने आनी चाहिए। चाहे वह 'पहलगाम आतंकी हमले' की हो या 'ऑपरेशन सिंदूर' की या फिर 'विदेश नीति' की, सभी सच्चाई सामने आनी चाहिए. राजनाथ सिंह ने बहुत सारी जानकारी दी, लेकिन रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने यह नहीं कहा कि पहलगाम के बैसरन में आतंकी कैसे आए? कैसे पाकिस्तान से आतंकवादी पहलगाम पहुंचे और 26 लोगों की हत्या कर दी? रक्षा मंत्री भले न बताएं, लेकिन हम विपक्ष में होने के नाते देशहित में सवाल पूछेंगे.'