Alok Sharma Faint: भोपाल से भाजपा सांसद आलोक शर्मा लोकसभा के अंदर जाते समय हाउस के गेट पर चक्कर खाकर गिर गए, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उनका शुरुआती इलाज किया.
Trending Photos
BJP MP Alok Sharma Faint at Lok Sabha Gate: संसद के भीतर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर सियासी हलचल तेज है. इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. लोकसभा में चर्चा में शामिल होने जा रहे भोपाल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद आलोक शर्मा (Alok Sharma) मंगलवार को हाउस के गेट पर अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोग सकते में आ गए. घटना के तुरंत बाद डॉक्टरों ने सांसद आलोक शर्मा को प्राथमिक उपचार दिया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वे ठीक हैं.
क्यों अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े सांसद आलोक शर्मा?
भाजपा सांसद आलोक शर्मा लोकसभा में प्रवेश करते समय अचानक गिर पड़े. हालांकि, अभी तक इस घटना के कारणों का पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि अत्यधिक गर्मी, थकान या किसी अन्य स्वास्थ्य संबंधी कारण से उन्हें चक्कर आया होगा. आलोक शर्मा की हालत अब ठीक है, लेकिन डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर रख रहे हैं.
निगम पार्षद से सांसद तक का तय किया सफर
2024 में हुए लोकसभा चुनाव में आलोक शर्मा (Alok Sharma) ने 5 लाख 01 हजार 499 वोटों से जीत दर्ज की थी और कांग्रेस उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव को हराया था. चुनाव में आलोक शर्मा को कुल 9,81,109 वोट मिले हैं, जबकि अरुण श्रीवास्तव ने कुल 4,79,610 वोट हासिल किए. आलोक शर्मा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 1994 में भोपाल नगर निगम के पार्षद के रूप में की थी. इसके बाद साल 2015 में वह भोपाल नगर निगम के मेयर चुने गए. साल 2023 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भोपाल उत्तर से बीजेपी ने टिकट दिया, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें भोपाल सीट से उतारा और उन्होंने जीत दर्ज की.