SBI-PNB-बैंक ऑफ बड़ौदा समेत 5 सरकारी बैंक म‍िलकर बनाएंगे नई कंपनी, क्‍या होगा इसका काम?
Advertisement
trendingNow12784157

SBI-PNB-बैंक ऑफ बड़ौदा समेत 5 सरकारी बैंक म‍िलकर बनाएंगे नई कंपनी, क्‍या होगा इसका काम?

SBI Loan Recovery Plan: अभी देश के सरकारी बैंक थर्ड पार्टी के जर‍िये लोन की वसूली करते हैं. लेक‍िन आने वाले समय में एसबीआई, पीएनबी समेत पांच बड़े बैंक एक कॉमन कंपनी बनाने का प्‍लान कर रहे हैं. इस कंपनी के जर‍िये छोटे लोन की वसूली बेहतर तरीके से की जा सकेगी. 

SBI-PNB-बैंक ऑफ बड़ौदा समेत 5 सरकारी बैंक म‍िलकर बनाएंगे नई कंपनी, क्‍या होगा इसका काम?

Debt Recovery Platform: स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) समेत देश के पांच सरकारी बैंक मिलकर एक नई कंपनी बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस कंपनी का काम 5 करोड़ रुपये से कम वाले छोटे रिटेल और MSME लोन को वसूलना होगा. पांच बैंकों की तरफ से बनाई जाने वाली इस कंपनी का काम लोन वसूलना होगा. इस काम को पीएसबी अलायंस प्राइवेट लिमिटेड (PSB Alliance Pvt Ltd) के जर‍िये आगे बढ़ाया जाएगा. इसके ल‍िए पहले एक कॉन्‍सेप्‍ट तैयार क‍िया जाएगा.

छोटे लोन की वसूली ज्‍यादा आसान और असरदार होगी

ईटी में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार शुरुआत में इसमें पांच बैंक शाम‍िल रहेंगे. बाद में दूसरे सरकारी बैंक भी इस प्रोजेक्ट में शामिल होंगे. इस कंपनी को बनाने के पीछे का मकसद छोटे लोन की वसूली को आसान और ज्‍यादा असरदार बनाना है. इस बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया क‍ि पहले इस अलायंस की तरफ पूरे प्‍लान का ब्‍लू प्र‍िंट (खाका) तैयार क‍िया जाएगा. उसके बाद ही इस पर आगे बढ़ा जाएगा. इस मामले से जुड़े एक सीन‍ियर अध‍िकारी ने बताया क‍ि पांच बैंकों के साझे वाली कंपनी बनने से बैंकों को कई फायदे होंगे.

बैंक अपने काम को ज्‍यादा तवज्‍जो दे सकेंगे
इसका पहला फायदा तो यह होगा क‍ि बैंक अपने काम पर ज्‍यादा फोकस कर पाएंगे. एक ही कस्‍टमर का अलग-अलग बैंकों से लोन होने पर इसकी वसूली ज्‍यादा आसान हो जाएगी. यह कंपनी 'नेशनल एसेट र‍िकन्‍सट्रक्‍शन कंपनी लिमिटेड' (NARCL) की तरह होगी. एक बार यह पूरी तरह तैयार हो जाएगी तो सभी सरकारी बैंकों की इसमें ह‍िस्‍सेदारी होगी. एक अध‍िकारी ने बताया क‍ि अभी केवल तीन से चार सरकारी बैंक ही अपने छोटे लोन की वसूली बाहरी एजेंसी के जर‍िये कराते हैं. लेक‍िन नई कंपनी के जर‍िये वसूली का यह अलग कदम होगा.

पुराने फंसे लोन पर ज्‍यादा फोकस हो पाएगा
नई बनने वाली कंपनी के जर‍िये सभी सरकारी बैंक पुराने फंसे लोन पर ज्‍यादा फोकस कर पाएंगे. व‍ित्‍त मंत्रालय की तरफ से देश के शीर्ष-20 बैंकों को निर्देश दिये गए हैं क‍ि वे अपने टॉप-20 सबसे बड़े डूबे हुए लोन्स (NPA) की नियमित समीक्षा करें. पीएसबी अलायंस के एक अध‍िकारी ने बताया उम्‍मीद की जा रही है क‍ि लोन वसूली के ल‍िए बनाई जाने वाली कंपनी इसी फाइनेंश‍ियल ईयर में काम शुरू कर देगी. पीएसबी अलायंस सरकारी बैंकों की तरफ से बनाई गए एक कंपनी है, जो क‍ि बैंकों को सर्व‍िस देती है. 

About the Author
author img
क्रियांशु सारस्वत

ज़ी हिंदी डिजिटल में बिजनेस एडिटर के रूप में कार्यरत. 2009 में अमर उजाला के साथ कर‍ियर की शुरुआत. प‍िछले 16 साल में अमर उजाला, दैनिक जागरण, ह‍िन्‍दुस्‍तान और टाइम्‍स इंटरनेट जैसे प्रत‍िष्‍ठ‍ित संस्...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;