TCS Layoffs: Microsoft के बाद TATA की कंपनी में होने जा रही बड़ी छंटनी, 12000 से ज्यादा लोगों की जाएगी नौकरी!
Advertisement
trendingNow12857368

TCS Layoffs: Microsoft के बाद TATA की कंपनी में होने जा रही बड़ी छंटनी, 12000 से ज्यादा लोगों की जाएगी नौकरी!

टेक वर्ल्ड में छंटनी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन जैसे दिग्गज कंपनियों के बाद अब भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) भी अपने कर्मचारियों की संख्या घटाने जा रही है.

TCS Layoffs: Microsoft के बाद TATA की कंपनी में होने जा रही बड़ी छंटनी, 12000 से ज्यादा लोगों की जाएगी नौकरी!

टेक वर्ल्ड में छंटनी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन जैसे दिग्गज कंपनियों के बाद अब भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) भी अपने कर्मचारियों की संख्या घटाने जा रही है. देश के सबसे प्रतिष्ठित टाटा ग्रुप की इस आईटी कंपनी ने ऐलान किया है कि वह वित्त वर्ष 2026 के बीच करीब 12 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

TCS के इस कदम से ग्लोबल लेवल पर कर्मचारियों पर असर पड़ेगा, खासकर मिड और सीनियर लेवल के एसोसिएट्स पर. यह छंटनी कुल वर्कफोर्स का करीब 2 प्रतिशत है. अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 6,13,000 थी. इस हिसाब से लगभग 12,200 लोगों की नौकरियां खतरे में हैं.

क्यों ले रही है TCS ये कड़ा फैसला?
TCS के CEO के. कृतिवासन ने इस फैसले के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि कंपनी भविष्य की जरूरतों के अनुसार खुद को रीस्किल और रीस्ट्रक्चर कर रही है. उन्होंने कहा कि AI और नई टेक्नोलॉजी को अपनाने के साथ-साथ ऑपरेटिंग मॉडल में बदलाव हो रहे हैं. हमें भविष्य के लिए चुस्त और तैयार रहना होगा. कई ऐसे रोल हैं जिनमें रीडिप्लॉयमेंट प्रभावी नहीं रहा है. इसलिए हमें यह मुश्किल फैसला लेना पड़ा है.

उन्होंने ये भी साफ किया कि यह कदम AI के कारण नहीं बल्कि भविष्य की स्किल्स विकसित करने की दिशा में उठाया गया है. TCS द्वारा छंटनी के शिकार कर्मचारियों को नोटिस पीरियड पे, सेवरेंस पैकेज, इंश्योरेंस बेनिफिट्स और आउटप्लेसमेंट सपोर्ट दिए जाने की बात भी कही गई है.

नई बेंच पॉलिसी ने भी बढ़ाई चिंता
TCS की नई बेंच पॉलिसी, जो 12 जून 2025 से लागू हुई है, भी कर्मचारियों की परेशानी बढ़ा रही है. इसके तहत अब बेंच होल्डिंग टाइम 35 दिन तक सीमित कर दिया गया है और हर साल 225 बिलेबल डेज मेंटेन करना अनिवार्य कर दिया गया है. यानी जिन कर्मचारियों को लंबे समय तक प्रोजेक्ट नहीं मिलेगा, उनकी नौकरी पर खतरा बढ़ सकता है.

F&Q

सवाल- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) क्या है?
जवाब-
TCS भारत की सबसे बड़ी IT सेवा कंपनी है, जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, कंसल्टिंग और डिजिटल सॉल्यूशंस प्रदान करती है, और टाटा ग्रुप का हिस्सा है.

सवाल- TCS की स्थापना कब हुई?
जवाब- TCS की स्थापना 1968 में हुई थी, और इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है.

सवाल- TCS का मार्केट कैप क्या है?
जवाब- जुलाई 2025 तक TCS का मार्केट कैप लगभग 15-16 लाख करोड़ रुपये (लगभग 180 बिलियन डॉलर) के आसपास अनुमानित है.

सवाल- TCS के सीईओ कौन हैं?
जवाब- TCS के वर्तमान सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के. क्रिथिवासन (K Krithivasan) हैं, जो 2023 से इस पद पर हैं.

सवाल- TCS के कितने कर्मचारी हैं?
जवाब- जुलाई 2025 तक TCS के पास करीब 6 लाख से अधिक कर्मचारी हैं, जो 50 से अधिक देशों में कार्यरत हैं.

Trending news

;