Indian Economy: जापान को पछाड़कर भारत कब तक बन जाएगा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था? नीति आयोग ने बता दिया समय
Advertisement
trendingNow12774514

Indian Economy: जापान को पछाड़कर भारत कब तक बन जाएगा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था? नीति आयोग ने बता दिया समय

Indian Economy Latest Updates: भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कब तक बन जाएगा, यह सवाल सबके अधरों पर तैर रहा है. अब नीति आयोग ने इस सवाल पर से पर्दा हटा दिया है और जापान को पछाड़ने का सही समय बता दिया है. 

Indian Economy: जापान को पछाड़कर भारत कब तक बन जाएगा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था? नीति आयोग ने बता दिया समय

India Fourth Largest Economy News: जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की चर्चाओं के बीच नीति आयोग के सदस्य अरविंद विरमानी ने अहम बयान दिया है. उन्होंने सोमवार को भरोसा जताया कि 2025-26 तक जापान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, जैसा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पूर्वानुमान लगाया है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए विरमानी ने कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था का डेटा अगले साल अप्रैल 2026 में आएगा. कभी-कभी यह फरवरी या मार्च में थोड़ा पहले आता है. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि 2025-26 में हमारा पूर्वानुमान सही साबित होगा और भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

कितनी हो सकती है भारतीय अर्थव्यवस्था?

बताते चलें कि IMF ने भी भारत की वैश्विक छलांग को लेकर बड़ा पूर्वानुमान जाहिर किया है. वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के अप्रैल अंक में आईएमएफ ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2025- 2026 में भारत की जीडीपी लगभग 4.187 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकती है. यह जापान की संभावित जीडीपी से थोड़ी अधिक होगी, जिसके  2025-26 में 4.186 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहने का अनुमान है.

2022 में यूके को पछाड़कर निकला था आगे

रिपोर्ट के मुताबिक, इससे सितंबर 2022 में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया था. तब उसने यूके को पछाड़ते हुए दुनिया में यह मुकाम हासिल किया था. 
कई वैश्विक एजेंसियों के अनुसार, भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना हुआ है. आने वाले वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था की यही रफ्तार बनी रहने की उम्मीद है. 

अगले साल जापान को पीछे छोड़ने की उम्मीद

कई एक्सपर्टों के मुताबिक अगले साल मार्च तक जापान को पीछे छोड़कर भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद है. हालांकि भारत में प्रति व्यक्ति आय अभी भी बहुत कम है और यह भारत के लिए आने वाले कुछ वर्षों में अभी भी चुनौती बना रहेगा. इसके बावजूद भारत ने पिछले कुछ वर्षों में आर्थिक विकास की सीढ़ी चढ़ते हुए अपने सिस्टम में काफी बदलाव किया है.

2047 के विकसित भारत का प्लान

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2013-14 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत 11वें स्थान पर था. जबकि महज 12 साल में ही यह 7 छलांग ऊपर लगाकर चौथे स्थान पर पहुंचने जा रहा है. भारत सरकार की ओर से 31 जनवरी को पेश किए गए 2024-25 के आर्थिक सर्वेक्षण दस्तावेज में कहा गया है कि 2047 तक 'विकसित भारत' या विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने के लिए भारत को लगभग एक या दो दशक तक स्थिर कीमतों पर औसतन 8 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करनी होगी.

Trending news

;