ना चेहरा, ना पहचान... फिर भी दुनिया के टॉप-12 अमीरों में शामिल! अंबानी-अडानी को पीछे छोड़ने वाला ये शख्स कौन?
Advertisement
trendingNow12838823

ना चेहरा, ना पहचान... फिर भी दुनिया के टॉप-12 अमीरों में शामिल! अंबानी-अडानी को पीछे छोड़ने वाला ये शख्स कौन?

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में एक ऐसा नाम शामिल हो गया है, जिसे आज तक किसी ने न देखा और न ही कोई पहचानता है. उनकी ना कोई तस्वीर है, ना कोई पब्लिक अपीयरेंस और ना ही सोशल मीडिया पर कोई एक्टिविटी.

ना चेहरा, ना पहचान... फिर भी दुनिया के टॉप-12 अमीरों में शामिल! अंबानी-अडानी को पीछे छोड़ने वाला ये शख्स कौन?

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में एक ऐसा नाम शामिल हो गया है, जिसे आज तक किसी ने न देखा और न ही कोई पहचानता है. उनकी ना कोई तस्वीर है, ना कोई पब्लिक अपीयरेंस और ना ही सोशल मीडिया पर कोई एक्टिविटी. फिर भी इस गुमनाम शख्स की दौलत ने अंबानी-अडानी जैसे एशिया के सबसे अमीर लोगों को भी पीछे छोड़ दिया है. हम बात कर रहे हैं सतोशी नाकामोतो की (बिटकॉइन के रहस्यमयी क्रिएटर की) जो आज 129 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 12वें सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं.

दुनिया की पहली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत हाल ही में 1.18 लाख डॉलर (करीब 1 करोड़) तक पहुंच गई थी. 2024 में ही इसकी वैल्यू में 55% से ज्यादा का इजाफा हुआ है. माना जाता है कि जनवरी से जुलाई 2009 के बीच सतोशी नाकामोतो ने करीब 10 लाख बिटकॉइन माइन किए थे. मौजूदा रेट के हिसाब से इनकी कुल कीमत 129 अरब डॉलर से ज्यादा बैठती है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, नाकामोतो अब माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ($123 अरब) से भी अमीर हो चुके हैं. उनसे आगे सिर्फ एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस, लैरी एलिसन जैसे टेक दिग्गज हैं.

2008 में खरीदे थे बिटकॉइन
नाकामोतो ने अक्टूबर 2008 में बिटकॉइन का वाइटपेपर जारी किया था और 3 जनवरी 2009 को बिटकॉइन नेटवर्क की शुरुआत की. 2010 में रिसर्चर सर्जियो डेमियन लर्नर ने एक स्टडी में दावा किया कि नाकामोतो के पास करीब 10 लाख बिटकॉइन हैं, जो आज उन्हें दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल करते हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि आज तक यह स्पष्ट नहीं है कि सतोशी नाकामोतो कोई एक व्यक्ति है या कोई ग्रुप. कुछ लोगों का मानना है कि यह सिर्फ एक कोडनेम है, जबकि कुछ एक्सपर्ट्स इसे एक संगठन मानते हैं.

About the Author
author img
शिवेंद्र सिंह

ज़ी न्यूज़ में सीनियर सब एडिटर. वर्तमान में बिजनेस और फाइनेंशियल न्यूज लिखते हैं. पत्रकारिता में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, खेल, स्वास्थ्य, लाइफस्टाइल, ट्रैवल बीट्स पर काम का 9 वर्षों का अनुभव. सटीकता औ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;