Boycott Turkey: देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान तुर्किए के साथ किए गए अपने समझौतों को निलंबित कर रहे हैं. जेएनयू, जामिया और कानपुर विश्वविद्यालय के बाद अब मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी ने भी कहा कि वो देश के साथ हैं.
Trending Photos
Maulana Azad National Urdu University-Turkiye University MOU: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद से देश के तमाम शिक्षण संस्थान तुर्किए के साथ अपने शैक्षिक समझौतों को निलंबित कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि तुर्किये ने भारत-पाक के इस तनाव के दौरान पाकिस्तान का समर्थन किया था, जिसके बाद पूरे देश में लोग तुर्किए का बायकॉट कर रहे हैं.
मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी
देश के कई विश्वविद्यालयों ने तुर्किए के साथ अपने समझौतों को रद्द कर दिया है. हैदराबाद की मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी की ओर कुछ देर पहले सोशल मीडिया एक्स पर इसको लेकर जानकारी दी. इसमें कहा गया कि मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय ने तुर्किए के साथ सभी समझौता ज्ञापन रद्द कर दिए हैं.
Maulana Azad National Urdu University has announced the cancellation of its academic Memorandum of Understanding (MoU) with Yunus Emre Institute, Turkey with immediate effect. pic.twitter.com/OOV9YiYa1i
— ANI (ANI) May 15, 2025
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
वहीं, बीते दिनों जेएनयू ने भी तुर्किए के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ किए गए अकादमिक समझौते को निलंबित कर दिया. विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में लिखा है, "राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से जेएनयू और इनोनू विश्वविद्यालय, तुर्किए के बीच समझौता ज्ञापन को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है. जेएनयू राष्ट्र के साथ है.
Due to National Security considerations, the MoU between JNU and Inonu University, Türkiye stands suspended until further notice.
JNU stands with the Nation. NationFirst rashtrapatibhvn VPIndia narendramodi PMOIndia AmitShah DrSJaishankar MEAIndia EduMinOfIndia— Jawaharlal Nehru University (JNU) (JNU_official_50) May 14, 2025
जामिया मिलिया इस्लामिया
इस लिस्ट में जामिया मिलिया इस्लामिया का नाम भी शामिल है. जेएमआई ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा और वर्तमान स्थिति को देखते हुए तुर्किए के साथ किए गए शैक्षणिक समझौतों को सस्पेंज कर दिया है. ऑफिशियल नोटिस में कहा गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली और तुर्की बीच किसी भी समझौता ज्ञापन (एमओयू) को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है. जामिया मिलिया इस्लामिया राष्ट्र के साथ मजबूती से खड़ा है.
छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी
इसके साथ ही छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपूर ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि, सीएसजेएमयू ने तुर्किए की इस्तांबुल यूनिवर्सिटी के साथ पहले किए गए MOU को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.
सीएसजेएमयू ने भी रद्द किया MOU CSJMU ने Turkey की इस्तांबुल यूनिवर्सिटी के साथ पहले किए गए MOU को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है,VC profvinaypathak ने इस्तांबुल यूनिवर्सिटी को पत्र भेजकर स्पष्ट किया कि यह निर्णय Turkey के PAKISTAN के समर्थन के कारण लिया है। BycottTurki pic.twitter.com/9iWzWgBFEA
— Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University, Kanpur (csjmuofficial) May 15, 2025