Career in Yoga: कल यानी 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे है. ऐसे में अगर आप 12वीं के बाद योग में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. जानें योग के लिए बेस्ट कोर्स और टॉप कॉलेज के नाम.
Trending Photos
Best Yoga Course After 12th: अगर आप 12वीं के बाद योग में करियर बनाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं योग के लिए बेस्ट कोर्स के नाम. साथ कॉलेजों के नाम जहां से आप इन कोर्स के लिए पढ़ाई कर सकते हैं.
कल यानी 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे है, लेकिन ये सिर्फ ध्यान और आसनों तक सीमित है. बल्कि अब योग एक प्रोफेशन और ग्लोबल ट्रेंड बन गया है. अधिकतक लोग हेल्थ, वेलनेस और फिटनेस के लिए योग की पढ़ाई कर रहे हैं. योग के कई सारे कोर्स होते हैं, जिन्हें करके छात्र एक बेहतर करियर बना सकते हैं और अच्छा कमा सकते हैं.
योग एक ऐसा क्षेत्र बन गया है जो आत्मिक शांति के साथ-साथ अब प्रोफेशनल ग्रोथ भी देता है. आप योग टीचर या ट्रेनर बन सकते हैं. इसके अलावा रिसर्चर, थेरेपिस्ट या फिर कॉर्पोरेट में योग इंस्ट्रक्टर भी अच्छा करियर ऑप्शन है.
ये हैं कोर्स के नाम
छात्र 12वीं के बाद योग डिग्री कोर्स से लेकर सर्टिफिकेट या फिर डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. सर्टिफिकेट कोर्स 1 से 6 महीने तक के होते हैं, जिनकी फीस करीब 1,000 से लेकर 15,000 रुपये तक हो सकती है. वहीं, आप चाहे तो Yoga Philosophy से बीए भी कर सकते हैं या फिर योगा थैरेपी में MA/MSc कर सकते हैं.
इन कॉलेज से कर सकते हैं पढ़ाई
डी. वाई. पाटिल यूनिवर्सिटी, पुणे
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
यूनिवर्सिटी ऑफ पतंजलि, हरिद्वार
काशी विद्यापीठ, वाराणसी
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
भारत विद्यापीठ, पुणे
नौकरी करने पर कितनी मिलेगी सैलरी?
सर्टिफिकेट कोर्स करने पर- 1 लाख से 2 लाख सालाना तक
डिप्लोमा करने पर- 1.5 लाख से 3.5 लाख रुपये सालाना
ग्रेजुएट (BA in Yoga) होने पर- 3.5 लाख से 5 लाख रुपये सालाना तक
पोस्ट ग्रेजुएट (MA/MSc) होने पर- 4 लाख से 8 लाख तक सालाना
योग फ्रीलांसर- शुरुआती इनकम 6 लाख रुपए सालाना