Most Powerful Passports: इन देशों के पास हैं दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट, जानें टॉप 10 की लिस्ट और भारत की रैंकिंग
Advertisement
trendingNow12868336

Most Powerful Passports: इन देशों के पास हैं दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट, जानें टॉप 10 की लिस्ट और भारत की रैंकिंग

Henley Passport Index 2025: दुनिया के किन देशों का पासपोर्ट सबसे ताकतवर है. आइए आपको टॉप 10 लिस्ट और भारत की रैंकिंग के बारे में बताते हैं. 

 

Most Powerful Passports: इन देशों के पास हैं दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट, जानें टॉप 10 की लिस्ट और भारत की रैंकिंग

World Most Powerful Passports: पासपोर्ट एक आधिकारिक सरकारी दस्तावेज है, जो किसी भी व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है. इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से लोगों द्वारा अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए किया जाता है. जिससे व्यक्ति को दूसरे देशों में प्रवेश और निकास की अनुमति मिलती है. ऐसे में क्या आपको पता है. दुनिया के 10 सबसे ताकतवर पासवर्ड वाले देश कौन से हैं. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2025 के मुताबिक, दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट में सिंगापुर टॉप पर है. सिंगापुर के पासपोर्ट धारकों को 193 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश मिलता है. 

दूसरे और तीसरे रैंक होल्डर 
जापान और दक्षिण कोरिया इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. इन दोनों देशों के पासपोर्ट धारकों को 190 देशों में बिना वीजा प्रवेश की सुविधा मिलती है. वहीं, तीसरे स्थान पर सात यूरोपीय देश हैं. जिसमें- डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली और स्पेन शामिल हैं. इन देशों के पासपोर्ट धारकों को 189 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश मिलता है.

भारत की रैंकिंग
भारत का पासपोर्ट भी पहले के मुकाबले ज्यादा ताकतवर हो गया है. उसके रैंकिंग में पिछले सालों के मुकाबले सुधार आया है और इसी के साथ भारत ने इस लिस्ट में 77वां स्थान हासिल किया है. भारत के पासपोर्ट धारकों को 59 देशों में वीजा मुक्त प्रवेश की सुविधा मिलती है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक, भारत की रैंकिंग पिछले सालों के रिकॉर्ड को देखते हुए करें तो भारत की सबसे निचली रैंक साल 2021 में 90वीं आई थी. जबकि, सबसे बेहतर रैंकिन साल 2006 में 71वें स्थान आया था. 

इस दिन जारी होगा SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट, यहां sbi.co.in से करें डाउनलोड

टॉप 10 पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट-

  1. सिंगापुर- 193

  2. जापान, दक्षिण-  190 

  3. डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली और स्पेन- 189

  4. ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, लक्समबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल और स्वीडन- 188

  5. ग्रीस, न्यूजीलैंड और स्विट्जरलैंड- 187

  6. यूनाइटेड किंग्डम- 186

  7. ऑस्ट्रेलिया, चेकिया, हंगरी, माल्टा, पोलैंड- 185

  8. कनाडा, एस्टोनिया और संयुक्त अरब अमीरात- 184

  9. क्रोएशिया, लातविया, स्लोवाकिया और स्लोवेनिया- 183

  10. आइसलैंड, लिथुआनिया और संयुक्त राज्य अमेरिका- 182

भाई की मौत से लगा गहरा सदमा, डॉक्टर बनने की ठान शुरू की NEET की तैयारी, ऐसे बनी टॉपर

About the Author
author img
दीपा मिश्रा

दीपा ज़ी न्यूज में सब एडिटर. दरभंगा की रहने वाली दीपा मिश्रा ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत ज़ी न्यूज़ से की. एजुकेशन डेस्क पर काम कर रही हैं. पत्रकारिता के साथ नई जानकारियों को इकट्ठा ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;