Henley Passport Index 2025: दुनिया के किन देशों का पासपोर्ट सबसे ताकतवर है. आइए आपको टॉप 10 लिस्ट और भारत की रैंकिंग के बारे में बताते हैं.
Trending Photos
World Most Powerful Passports: पासपोर्ट एक आधिकारिक सरकारी दस्तावेज है, जो किसी भी व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है. इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से लोगों द्वारा अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए किया जाता है. जिससे व्यक्ति को दूसरे देशों में प्रवेश और निकास की अनुमति मिलती है. ऐसे में क्या आपको पता है. दुनिया के 10 सबसे ताकतवर पासवर्ड वाले देश कौन से हैं. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2025 के मुताबिक, दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट में सिंगापुर टॉप पर है. सिंगापुर के पासपोर्ट धारकों को 193 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश मिलता है.
दूसरे और तीसरे रैंक होल्डर
जापान और दक्षिण कोरिया इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. इन दोनों देशों के पासपोर्ट धारकों को 190 देशों में बिना वीजा प्रवेश की सुविधा मिलती है. वहीं, तीसरे स्थान पर सात यूरोपीय देश हैं. जिसमें- डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली और स्पेन शामिल हैं. इन देशों के पासपोर्ट धारकों को 189 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश मिलता है.
भारत की रैंकिंग
भारत का पासपोर्ट भी पहले के मुकाबले ज्यादा ताकतवर हो गया है. उसके रैंकिंग में पिछले सालों के मुकाबले सुधार आया है और इसी के साथ भारत ने इस लिस्ट में 77वां स्थान हासिल किया है. भारत के पासपोर्ट धारकों को 59 देशों में वीजा मुक्त प्रवेश की सुविधा मिलती है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक, भारत की रैंकिंग पिछले सालों के रिकॉर्ड को देखते हुए करें तो भारत की सबसे निचली रैंक साल 2021 में 90वीं आई थी. जबकि, सबसे बेहतर रैंकिन साल 2006 में 71वें स्थान आया था.
इस दिन जारी होगा SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट, यहां sbi.co.in से करें डाउनलोड
टॉप 10 पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट-
सिंगापुर- 193
जापान, दक्षिण- 190
डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली और स्पेन- 189
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, लक्समबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल और स्वीडन- 188
ग्रीस, न्यूजीलैंड और स्विट्जरलैंड- 187
यूनाइटेड किंग्डम- 186
ऑस्ट्रेलिया, चेकिया, हंगरी, माल्टा, पोलैंड- 185
कनाडा, एस्टोनिया और संयुक्त अरब अमीरात- 184
क्रोएशिया, लातविया, स्लोवाकिया और स्लोवेनिया- 183
आइसलैंड, लिथुआनिया और संयुक्त राज्य अमेरिका- 182
भाई की मौत से लगा गहरा सदमा, डॉक्टर बनने की ठान शुरू की NEET की तैयारी, ऐसे बनी टॉपर