Fighter Pilot बनने का है सपना? जानें 12वीं के बाद कौन सी करनी होगी पढ़ाई
Advertisement
trendingNow12714068

Fighter Pilot बनने का है सपना? जानें 12वीं के बाद कौन सी करनी होगी पढ़ाई

Fighter Pilot: अगर आपको फाइटर पायलट बनना है तो इस खबर में जानें 12वीं के बाद आपको कौन सी पढ़ाई करनी होगी. 

Fighter Pilot बनने का है सपना? जानें 12वीं के बाद कौन सी करनी होगी पढ़ाई

How to Become Fighter Pilot: हर किसी अपना एक अलग सपना होता है. वहीं कुछ लोग हवा में उड़ना पसंद करते हैं. अगर आपकी भी इच्छा हवा में उड़ने की है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. हवा में उड़ने के लिए लोग पायलट बनते हैं. आज के समय में ये करियर काफी ज्यादा डिमांड में है. हालांकि, पायलट कई तरह के होते हैं. ऐसे में आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप फाइटर पायलट बन सकते हैं. 

कितने प्रकार के होते हैं पायलट?
1. फाइटर पायलट- जो युद्ध के लिए विमान उड़ाते हैं. 
2. कमर्शियल पायलट- जो यात्रियों और उनके समानों को ले जाने के लिए विमान उड़ाते हैं. 
3. कार्गो पायलट- जो माल को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए विमान उड़ाते हैं. 

फाइटर पायलट बनने के लिए क्या करना होगा ?
फाइटर पायलट के लिए आपको 12वीं के बाद एनडीए (NDA) की परीक्षा देनी होगी. ये परीक्षा यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित की जाती है. वहीं, अगर आपने ग्रेजुएशन किया हुआ है तो आपको इसके लिए एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCT) देना होगा. ये परीक्षा साल में 2 बार होती है. इस परीक्षा का आयोजन इंडियन एयर फोर्स द्वारा किया जाता है. 

कौन कर सकता परीक्षा के लिए आवेदन ?
फाइटर पायलट बनने के लिए आपको 12वीं पीसीएम (फिजिक्स+ केमिस्ट्री+ मैथ्स) और अंग्रेजी जैसे विषय से पास करनी होगी. वहीं, आपकी उम्र 19 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. 

कितनी होती है सैलरी?
जानकारी के अनुसार, देश में फाइटर पायलट की सैलरी रैंक और अनुभव के हिसाब से अलग-अलग होती है. शुरुआती लेवल पर आपको 56,100 रुपये से लेकर 1,10,700 रुपये प्रति महीने तक सैलरी मिल सकती है. हालांकि, अनुभव के साथ सैलरी बढ़ती है. 

वहीं, सबसे महत्वपूर्ण ये है कि आपके अंदर देश प्रेम की भावना होनी चाहिए. कोई साधारण व्यक्ति फाइटर पायलट नहीं बन सकता है. इसके लिए काफी मेहनत करनी होती है. 

UPSC NDA NA 2 फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, 792 कैंडिडेट्स हुए क्वालिफाइड, ऐसे करें चेक

About the Author
author img
मुस्कान चौरसिया

ज़ी न्यूज में एजुकेशन डेस्क का हिस्सा हैं. देशभर से जुड़ी शैक्षणिक नीतियों, परीक्षाओं, एडमिशन, करियर गाइडेंस और छात्रों से संबंधित खबरें लिखती हैं. जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;