How to Become Sand Artist: अगर आप भी सैंड आर्टिस्ट बनने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. रेत कलाकार बनने के लिए IGNOU ने नया कोर्स शुरू किया है.
Trending Photos
Sand Art Course: अगर आपका भी सपना है सैंड आर्टिस्ट बनने का तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दो नए ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है. इस कोर्स में आपको सैंड आर्ट के बारे में सिखाया जाएगा. सबसे खास बात ये है कि सैंड आर्ट आप रेत कलाकार और पुरी, ओडिशा के पद्मश्री पुरस्कार विजेता सुदर्शन पटनायक (Padma Shri Sudarsan Pattnaik) से सीख पाएंगे.
जानकारी के अनुसार, ये दो नए कोर्स शिक्षा मंत्रालय के स्वयं मंच () के माध्यम से शुरू किए जा रहे हैं, जिसके लिए कैंडिडेट्स 15 सितंबर तक अपने रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. दो कोर्स के नाम की बात करें तो एक 'Introduction to Sand Art' और दूसरा 'Principles & Formats of Sand Art' है. इन दोनों ही कोर्स में थ्योरी के साथ प्रैक्टिल जानकारी आपको दी जाएगी. बता दें, पहला कोर्स 12 हफ्तों के लिए है और दूसरा 6 हफ्तों के लिए हैं.
इन दोनों कोर्स को शुरू करने का मुख्य कारण है युवाओं को रेत कला की मूल बातों से परिचित कराना है और उन लोगों की मदद करना जो इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे हैं. दोनों की कोर्स इंग्लिश में होंगे. लास्ट में आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. हालांकि, आपको दो परीक्षा को कोर्स के लास्ट में पास करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए आप IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
बता दें, पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने 60 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय रेत कला प्रतियोगिताओं और उत्सवों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिससे आज वे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे प्रसिद्ध रेत कलाकारों में से एक बन गए हैं.