Kalpana Chawla: भारत की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला ने कहां से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. इस खबर में पढ़ें पूरी डिटेल्स...
Trending Photos
Kalpana Chawla Education Qualification: भारत की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की कहानी हर किसी के लिए बेहद प्रेरणादायक है. बता दें, कल्पना चावला एक भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और एयरोस्पेस इंजीनियर थीं. वे नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री बनीं और अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला थीं. इस खबर में हम आपको बताएंगे कहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की.
अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को कौन नहीं जानता है. उन्होंने अपने हौसले और मेहनत से इतिहास रचा है. कल्पना चावला की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने भारत और अमेरिका दोनों ही जगहों से अपनी पढ़ाई पूरी की थी.
IIT JAM Result 2025: आईआईटी जैम रिजल्ट हुआ घोषित, इन आसान स्टेप्स से करें चेक
बता दें, कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च 1962 को हरियाणा के करनाल में हुआ था. बचपन से ही उन्हें अंतरिक्ष और उड़ान भरने का शौक था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई टैगोर बाल निकेतन स्कूल, करनाल से की थी. इसके बाद उन्होंने स्नातक (बी.टेक.) की पढाई पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ से कंप्लीट की,
कल्पना चावला ने 1982 में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.Tech.) की डिग्री प्राप्त की. वहीं, स्नातकोत्तर के लिए वह अमेरिका चली गई. उन्होंने M.Sc की डिग्री टेक्सास विश्वविद्यालय, आर्लिंगटन से पूरी की. 1984 में उन्होंने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस (M.S.) की डिग्री ली. इसके बाद 1988 में उन्होंने कोलोराडो यूनिवर्सिटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी पूरी की.
कल्पना चावला की काबिलियत देखकर 1994 में उन्हें नासा में एस्ट्रोनॉट प्रोग्राम के लिए चुना गया. 1997 में उन्होंने पहली बार स्पेस शटल कोलंबिया से अंतरिक्ष की उड़ान भरी और भारत का नाम रोशन किया. इसके बाद, उन्होंने नासा (NASA) में काम करना शुरू किया और अंतरिक्ष यात्री बनीं.
वहीं, साल 2003 देश के लिए काफी दुखद था. कल्पना चावला अंतरिक्ष यात्रा पर गई थीं यह 16 दिनों तक चला, लेकिन जब वह धरती पर वापस लौट रही थीं तब स्पेसक्राफ्ट टूटकर बिखर गया. इस हादसे में कल्पना चावला समेत सातों अंतरिक्ष यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई.