तो तोड़ देंगे... मुंबई में MNS नेता का बवाल, गेमिंग जोन कर्मचारी को मारते हुए दी धमकी
Advertisement
trendingNow12861264

तो तोड़ देंगे... मुंबई में MNS नेता का बवाल, गेमिंग जोन कर्मचारी को मारते हुए दी धमकी

Mumbai News: मुंबई के कल्याण में मनसे के नेता उल्हास भोईर ने गेमिंग जोन के एक कर्मचारी की पिटाई कर दी.  जानकारी के मुताबिक, MNS नेता इस बात से नाराज़ थे कि स्कूली बच्चे घर से पैसे चुराकर गेमिंग ज़ोन में खेलने आ रहे हैं. लेकिन उन्हें कोई कर्मचारी नहीं रोकता है.

तो तोड़ देंगे... मुंबई में MNS नेता का बवाल, गेमिंग जोन कर्मचारी को मारते हुए दी धमकी

Mumbai News: मुंबई से सटे कल्याण में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के एक नेता  द्वारा एक गेमिंग जोन कर्मचारी को थप्पड़ मारने की घटना सामने आई है. मनसे नेता उल्हास भोईर को कर्मचारी को धमकाते और थप्पड़ मारते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मनसे नेता उल्हास भोईर का यह आरोप है कि स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चे गेमिंग जोन में घर से पैसे चुराकर जाते हैं और उन्हें गेमिंग जोन में कोई नहीं रोकता. 

इस संदर्भ में वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ गेमिंग जोन में पहुंचे और वहां के कर्मचारियों से सवाल पूछा. भोईर ने कर्मचारी को आगे आने को कहा और कहा, 'लड़के यहां स्कूल यूनिफॉर्म में आते हैं. वे घर से पैसे लेकर आते हैं. वे स्कूल नहीं जाते. क्या यह गलत नहीं है?'

वहीं, कर्मचारी ने मनसे नेता के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, 'मैं क्या कर सकता हूं?' इससे भोईर इतना गु्स्सा हो गए कि उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया. वह चिल्लाते रहे, 'इन बच्चों ने अपने माता-पिता से 4,000 रुपये चुराए हैं. इस पीढ़ी को बर्बाद मत करो.' फिर एक छात्र की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'वह कक्षा 5 में 95 फीसदी अंक लाता था. अब उसे 60 प्रतिशत अंक मिलते हैं.'

मनसे नेता ने गेमिंग जोन के कर्मचारियों को धमकी

मनसे नेता ने गेमिंग जोन के कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा अगर स्कूल के बच्चे यूनिफॉर्म में यहां नज़र आए तो गेमिंग जोन को तोड़ दिया जाएगा. फिलहाल, इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है.

जब मनसे कोंचिंग संचालकी कर दी पिटाई

दूसरी तरफ,  28 जुलाई को राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से जुड़े लोगों ने मुंबई के पास एक कोचिंग सेंटर के प्रमुख पर हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है ढाई मिनट के इस वीडियो में, तीन एमएनएस कार्यकर्ता सिद्धार्थ सिंह चंदेल के डेस्क के सामने बैठे हैं, जो शहर के कल्याण उपनगर में सिद्धार्थ लॉजिक कोचिंग सेंटर चलाते हैं. इसके बाद

 मनसे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चंदेल ने मोटी फीस ली, लेकिन कक्षाएं नहीं लीं. वीडियो में मोबाइल फोन पर बात कर रहे चंदेल लोगों को शांत करने की कोशिश करते हैं. हालांकि, मामला तेज़ी से बिगड़ता है. कुछ ही सेकंड बाद एक शख्स उन्हें थप्पड़ मारता है और दूसरा उन पर स्टेनलेस स्टील की बोतल फेंक देता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;