NEET PG 2025 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, चेक कर लीजिए किस तारीख को क्या कर पाएंगे?
Advertisement
trendingNow12793050

NEET PG 2025 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, चेक कर लीजिए किस तारीख को क्या कर पाएंगे?

NEET PG New Date: किसी भी अन्य जानकारी या सवाल के लिए, स्टूडेंट्स NBEMS हेल्पलाइन +91-7996165333 (सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक) पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.

NEET PG 2025 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, चेक कर लीजिए किस तारीख को क्या कर पाएंगे?

NEET PG 2025 Revised Schedule: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद, यह परीक्षा अब 3 अगस्त 2025 को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 15 जून 2025 को होनी थी. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि इसके बाद कोई और डिटेल नहीं दिया जाएगा.

NEET PG 2025: जरूरी तारीखें

  • परीक्षा शहर चुनने की विंडो - 13 जून से 17 जून

  • एडिट विंडो - 20 जून से 22 जून

  • सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी - 21 जुलाई 2025

  • एडमिट कार्ड जारी - 31 जुलाई 2025

  • परीक्षा की तारीख - 3 अगस्त 2025 (सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक)

  • रिजल्ट की घोषणा - 3 सितंबर 2025 तक

परीक्षा शहर चुनने के लिए जरूरी निर्देश

  • शहर चुनते समय आपको केवल वे शहर दिखाई देंगे जहां सीट उपलब्ध होंगी.

  • परीक्षा शहर का चुनाव पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा.

  • अगर आपके पसंदीदा शहर या राज्य में सीटें भर जाती हैं, तो आप "अन्य" ऑप्शन चुन सकते हैं. NBEMS आपकी कम्युनिकेशन एड्रेस के आधार पर नजदीकी सेंटर देने की कोशिश करेगा.

  • NBEMS को लॉजिस्टिक्स या प्रशासनिक कारणों से शहरों को जोड़ने या हटाने का अधिकार है.

NEET PG 2025: सिटी इंटिमेशन स्लिप कैसे डाउनलोड करें

  • अपनी सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट: nbe.edu.in पर जाएं.

  • "Entrance Examination" सेक्शन के तहत "NEET-PG 2025" पर क्लिक करें.

  • "Test City Intimation Slip 2025" चुनें.

  • अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • "Submit" पर क्लिक करें.

  • स्लिप डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें.

  • परीक्षा का सटीक सेंटर आपके एडमिट कार्ड पर लिखा होगा, जो 31 जुलाई 2025 से उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों को अपने ट्रेवल और स्टे की व्यवस्था खुद करनी होगी.

Why Hole in Donuts: डोनट का पहले क्या था नाम और क्यों होता है बीच में छेद?

किसी भी अन्य जानकारी या सवाल के लिए, स्टूडेंट्स NBEMS हेल्पलाइन +91-7996165333 (सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक) पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं या NBEMS कम्युनिकेशन पोर्टल पर जा सकते हैं.

गैप ईयर को बनाइए 'करियर ईयर', खाली बैठने की बजाय, इन 5 कामों से बदल सकते हैं अपनी तकदीर

About the Author
author img
चेतन शर्मा

चेतन शर्मा 2013 से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. हिंदुस्तान अखबार से करियर की शुरुआत करते हुए दैनिक भास्कर, NBT में भी काम किया. साल 2016 में डिजिटल मीडिया में कदम रखा और जनसत्ता डॉट कॉम से ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;