NEET PG 2025 Result Date: NEET पीजी 2025 की परीक्षा खत्म हो गई है. अब उम्मीदवार बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि किस दिन परिणाम घोषित किए जा सकते हैं.
Trending Photos
NEET PG Result 2025 Expected Date: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पीजी 2025 की परीक्षा खत्म हो गई है. अब एग्जाम देने वाले उम्मीदवार बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार रहे हैं. बता दें, नीट पीजी 2025 का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाता है. इस साल नीट पीजी 2025 की परीक्षा 3 अगस्त, 2025 को देश के अलग-अलग निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में 2 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. जिन्हें अब आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है.
इस दिन आएगा रिजल्ट
NBEMS द्वारा नीट पीजी 2025 का रिजल्ट 3 सितंबर, 2025 को अपने आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर घोषित किए जाने की संभावना है. परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने की जरूरत होगी.
इंडियन नेवी में SSC एग्जीक्यूटिव पोस्ट पर निकली भर्ती,ऐसे करें आवेदन,इतनी होगी सैलरी
ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक और डाउनलोड-
नीट पीजी 2025 परीक्षा के परिणाम चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा.
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर जाने के बाद नीट पीजी 2025 रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड को दर्ज करें.
मांगे गए सभी जानकारियों को डालने के बाद आपका रिजल्ट पीजीएफ मोड में स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट को चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें.
भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
जानकारी के लिए बता दें, NEET PG 2025 परीक्षा देशभर के मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को विभिन्न सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में MD, MS, PG Diploma और DNB जैसे पोस्ट ग्रेजुएशन चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है. नीट पीजी 2025 की परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्य प्राप्त मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री होनी चाहिए.
CCRAS में निकली बंपर वैकेंसी, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन, जानें योग्यता और सैलरी