SBI PO Prelims Result 2025 Date: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइच sbi.co.in पर जारी किया जाएगा. परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार ऐसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
Trending Photos
SBI PO Prelims Result 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 देने वाले उम्मीदवारों को अब परिणाम जारी होने का इंतजार है. कभी भी एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है. ऐसे में जो उम्मीदवारों SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे. वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर रिजल्ट अपलोड होने के बाद अपना परिणाम चेख और डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड दर्ज करने की आवश्यक्ता होगी.
इस दिन आएगा रिजल्ट
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त, 2025 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में 1 घंटे के लिए आयोजित हुई थी. जिसमें 300 अंकों के लिए 100 सवाल पूछे गए थे. प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी. परीक्षा का परिणाम अगस्त अंत या फिर सितंबर में में जारी किए जाने की संभावना है. हालांकि, अभी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर किसी तरह का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. इसलिए उम्मीदवार रिजल्ट के बारे में जानने के लिए टाइम टू टाइम ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
Success Story: ये हैं देश की सबसे युवा IAS अधिकारी! 22 की उम्र में क्रैक किया UPSC
ऐसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट-
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
होमपेज पर जाने के बाद SBI PO Prelims Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, वहां मांगे गए सभी जानकारियों को भरें और सबमिट कर दें.
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा, उसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें.
रिजल्ट का प्रिंट आउट याद से निकाल लें.
Independence Day 2025: भारतीय इस साल कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे 78वां या 79वां?
इतने पदों पर होगी भर्ती
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के माध्यम से कुल 541 खाली पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. जिसमें जनरल कैटेगरी से 203, SC से 80, ST से 73, OBC से 135 और EWS से 50 पद शामिल हैं.
इस दिन जारी होंगे SSC MTS और हवलदार परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड