School Closed: अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज? यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow12699857

School Closed: अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज? यहां देखें पूरी लिस्ट

Public Holidays in April 2025: अप्रैल महीने की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में इस खबर में पढ़ें अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल. 

School Closed: अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज? यहां देखें पूरी लिस्ट

School Holidays in April 2025: मार्च का महीना खत्म होने को है. वहीं, अप्रैल महीने की शुरुआत हो रही है. ऐसे में इस खबर में हम लाएं अप्रैल में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट. इन छुट्टियों पर देश के अलग-अलग राज्यों में अवकाश के हिसाब से स्कूल और कॉलेज में छुट्टी रहेगी. बता दें, अप्रैल 2025 में कई त्योहार और जयंती है, जिसपर स्कूल में छुट्टी रहती है. 

ये हैं त्योहार
अप्रैल महीने में त्योहारों की बात करें तो इनमें राम नवमी, महावीर जयंती, बैसाखी और डॉ. अंबेडकर जयंती जैसे कुछ त्योहार हैं. जिस वजह से स्कूल में इस दिन छुट्टी रहती है. नीचें देखें छुट्टियों की तारीख. 

 GK Quiz: ऐसी कौन चीज है जिसे पुरूष एक बार करता, लेकिन महिला बार-बार करती है?

1. 5 अप्रैल 2025, (शनिवार), बाबू जगजीवन राम जयंती - आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अवकाश होगा.

2. 6 अप्रैल 2025 (रविवार), राम नवमी- राष्ट्रीय अवकाश

3. 10 अप्रैल 2025 (गुरुवार), महावीर जयंती-  दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अवकाश रहेगा.

4. 11 अप्रैल 2025 (शुक्रवार), महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती

5. 14 अप्रैल 2025 (सोमवार), डॉ. अंबेडकर जयंती- पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश.

6. 14 अप्रैल 2025 (सोमवार), तमिल नव वर्ष- तमिलनाडु में अवकाश रहेगा. 

7. 18 अप्रैल 2025 (शुक्रवार), गुड फ्राइडे- पूरे भारत में अवकाश.

8. 29 अप्रैल 2025 (मंगलवार), महर्षि परशुराम जयंती- गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में अवकाश. 

 Top 5 Mechanical Engineering colleges: ये हैं देश के टॉप 5 मैकेनिकल इंजीनियरिंग कॉलेज

हालांकि, ये सभी छुट्टियां पूरे देश के लिए नहीं है. अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाले पर्व को लेकर स्कूल और कॉलेज में अवकाश की घोषणा की जाती है. ऐसे में आप जिस शहर से हैं वहां के हिसाब से छुट्टियों की डेट लिस्ट जरूर चेक करें.   

Trending news

;