पतंजलि निरामयम पुरानी बीमारियों को ठीक करने के लिए कौन सी खास तकनीकों का इस्तेमाल करता है?
Advertisement
trendingNow12785147

पतंजलि निरामयम पुरानी बीमारियों को ठीक करने के लिए कौन सी खास तकनीकों का इस्तेमाल करता है?

Patanjali Niramayam: देश की टॉप आयुर्वेद कंपनी पतंजलि जिसने लोगों की सेहत को बदल कर रख दिया हैं. इन्हीं में से पतंजलि का निरामयम एक ऐसा हेल्थ सेंटर है जो आयुर्वेद, योग और नेचुरल तरीकों से पुरानी बीमारियों का इलाज कर रहा हैं. 

पतंजलि निरामयम पुरानी बीमारियों को ठीक करने के लिए कौन सी खास तकनीकों का इस्तेमाल करता है?

Patanjali Niramayam: देश की टॉप आयुर्वेद कंपनी पतंजलि जिसने लोगों की सेहत को बदल कर रख दिया हैं. इन्हीं में से पतंजलि का निरामयम एक ऐसा हेल्थ सेंटर है जो आयुर्वेद, योग और नेचुरल तरीकों से पुरानी बीमारियों का इलाज कर रहा हैं. यहां बिना मेडिसिन के, कुदरती इलाज के जरिए कई बड़ी और सालों पुरानी बीमारियां ठीक की जाती हैं. ये सेंटर स्वामी रामदेव जी और आचार्य बालकृष्ण जी की देखरेख में चलता है और यहां पुराने समय की पारंपरिक विधियों को आज के जमाने की मॉडर्न सुविधाओं के साथ जोड़ा गया है.

आइए जानते है कि पतंजलि निरामयम पुरानी बीमारियों को ठीक करने के लिए कौन सी खास तकनीकों का इस्तेमाल करता हैं? 

निरामयम का विजन 

निरामयम का सबसे बड़ा विजन जो है पूरी दुनिया को बीमारियों से फ्री करना. यहां योग, आयुर्वेद और नेचुरल तरीकों को साइंटिफिक तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. हर मरीज की तकलीफ को समझकर, उसके शरीर के हिसाब से इलाज किया जाता है. निरामयम का मानना है कि सेहतमंद रहना हर इंसान का हक है, और कुदरत ने हमें सेहतमंद रहने के सारे साधन पहले से दिए हैं.

ट्रीटमेंट के लिए होलिस्टिक अप्रोच

निरामयम में मरीजों का इलाज नेचुरल तरीकों, पंचकर्म, षट्कर्म और योग को मिलाकर किया जाता है. यहां के एक्सपीरियंस डॉक्टर्स और ट्रेंड थेरेपिस्ट पुराने आयुर्वेदिक ग्रंथों में बताई गई विधियों को फॉलो करते हैं. हर मरीज की परेशानी के हिसाब से अलग-अलग थेरेपी दी जाती है, जिससे इलाज ज्यादा असरदार होता है. इसके साथ ही निरामयम में कई ऐसी बीमारियों का इलाज किया जाता है जिन्हें मॉडर्न मेडिसिन में असाध्य या लंबे इलाज वाली माना जाता है. यहां बिना किसी ड्रग्स के नेचुरल तरीकों से ट्रीटमेंट किया जाता है.

आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट

यहां हर मरीज का ट्रीटमेंट उसके शरीर के हिसाब से होता है, जैसे कि वात, पित्त या कफ के हिसाब से किया जाता है. इसमें खास तेलों से मालिश की जाती है. जड़ी-बूटियों से नहाने के लिए दवाएं दी जाती हैं, और काढ़े पिलाए जाते हैं जो आयुर्वेदिक औषधियों से बने होते हैं. ये सब चीज़ें शरीर में जमा गंदगी और जहर को बाहर निकालने में मदद करती हैं और शरीर को खुद से ठीक होने की ताकत देती हैं.

पंचकर्म थेरेपी 

पंचकर्म आयुर्वेद का एक खास इलाज है जो शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने, पाचन को सुधारने और मेटाबॉलिज़्म रेट को बढ़ाने में मदद करता है. निरामयम में अलग-अलग तरह की पंचकर्म थेरेपी दी जाती हैं, जैसे स्नेहन कर्म और अभ्यंग, जिनमें खास तेलों से पूरे शरीर की मालिश की जाती है. शिरोधारा में माथे पर औषधीय तेल की धार बहाई जाती है, जो दिमाग को शांत करती है. कटि बस्ति और जानु बस्ति जैसे उपचार कमर और घुटनों के दर्द में राहत देते है, जबकि अक्षितर्पण आंखों से जुड़ी समस्याओं के लिए किया जाता है. इन सभी थेरेपी से जोड़ों के दर्द और अकड़न में आराम मिलता है, शरीर में रक्त संचार बेहतर होता है और लंबे समय से चली आ रही तकलीफों में भी राहत महसूस होती है. 

इसके अलावा निरामयम में मल्टीपल तरह की नेचुरल थेरेपी दी जाती है. साथ ही निरामयम में बीमारी के अनुसार खास तरह के भोजन का प्रबंध किया जाता है.

Trending news

;