पतंजलि के ऑर्गेनिक ड्राइव से पर्यावरण और ग्राहकों को एक साथ कैसे पहुंच रहा फायदा? जानें सबकुछ
Advertisement
trendingNow12779462

पतंजलि के ऑर्गेनिक ड्राइव से पर्यावरण और ग्राहकों को एक साथ कैसे पहुंच रहा फायदा? जानें सबकुछ

पतंजलि का मानना है कि असली ग्रोथ तभी है जब हम अपने साथ-साथ प्रकृति का भी ख्याल रखें. क्योंकि उनका उद्देश्य सिर्फ बिजनेस करना नहीं, बल्कि ऐसा काम करना है जिससे धरती और आने वाली जेनरेशन को भी फायदा हो. 

पतंजलि के ऑर्गेनिक ड्राइव से पर्यावरण और ग्राहकों को एक साथ कैसे पहुंच रहा फायदा? जानें सबकुछ

पतंजलि का मानना है कि असली ग्रोथ तभी है जब हम अपने साथ-साथ प्रकृति का भी ख्याल रखें. क्योंकि उनका उद्देश्य सिर्फ बिजनेस करना नहीं, बल्कि ऐसा काम करना है जिससे धरती और आने वाली जेनरेशन को भी फायदा हो. पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए पतंजलि ने कई शानदार स्टेप्स लिए है. जैसे ग्रीन पहल, ऑर्गेनिक फॉर्मिंग को बढ़ावा देना और इको-फ्रेंडली तरीके अपनाना. क्योंकि पतंजलि के लिए स्थिरता कोई दिखावा नहीं, बल्कि उनके काम करने के तरीके और सोच का एक ज़रूरी हिस्सा है. उनका विजन है ऐसी दुनिया बनाना जहां लोग नेचर के साथ मेलजोल से रहें और आयुर्वेद जैसे नेचुरल तरीकों से अच्छी हेल्थ पाएं

पतंजलि आयुर्वेद ने अपने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स और नेचुरली फॉर्मिंग के जरिए न सिर्फ लोगों की हेल्थ को बेहतर किया हैं, बल्कि पर्यावरण को भी बचाने का काम किया है. कंपनी केमिकल-फ्री खेती को बढ़ावा देकर, किसानों को ट्रेनिंग देकर, और इको-फ्रेंडली पैकेजिंग अपनाकर धरती को बेहतर करने का काम कर रही है.

केमिकल फॉर्मिंग से छुटकारा
पतंजलि ने ऑर्गेनिक फॉर्मिंग को अपनाया हुआ है, जिससे खेतों में केमिकल वाली खाद और कीटनाशक कम इस्तेमाल हो रहे हैं. इससे मिट्टी की हालत सुधर रही है और पानी भी कम खराब हो रहा है. अब किसान गोबर की खाद और देसी तरीके से बनी मेडिसिन इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे फसल में कोई हार्मफुल केमिकल नहीं जाता. इसका फायदा ये है कि ना सिर्फ धरती को राहत मिलती है, बल्कि लोगों को भी साफ-सुथरा और सेहतमंद खाना मिलता है.

नेचुरल प्रोडक्ट्स को बढ़ावा
पतंजलि के प्रोडक्ट्स जैसे आयुर्वेदिक मेडिसिन, ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ, और नेचुरल स्किन केयर आइटम्स केमिकल-फ्री होते हैं. इन्हें बनाने में नेचुरल मटेरियल का इस्तेमाल होता है. जिससे प्लास्टिक और हानिकारक केमिकल्स का कचरा कम होता है. ग्राहकों को इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से सेहत को फायदा मिलता है, साथ ही पर्यावरण भी कोई नुकसान नहीं होता हैं. इसके अलावा कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग में बायोडिग्रेडेबल मटेरियल का इस्तेमाल शुरू किया है.

हेल्थ और पर्यावरण दोनों का फायदा
पतंजलि का ऑर्गेनिक कैंपेन लोगों और धरती, दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. एक तरफ ग्राहकों को केमिकल से फ्री और फ्रेश चीजें मिल रही हैं, तो दूसरी तरफ मिट्टी और पानी भी साफ हो रहा है. इससे किसानों की इनकम भी बढ़ी है और पर्यावरण को भी राहत मिल रही है. ये तरीका अब भारत में एक अच्छा और सस्टेनेबल मॉडल बन गया है. हांलाकि, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स को मार्केट में सही से बेचना और लोगों तक पहुंचाना अभी थोड़ा मुश्किल है, लेकिन पतंजलि के भरोसेमंद नाम और सीधे ग्राहक से जुड़ने के तरीकों से ये दिक्कतें भी धीरे-धीरे सुलझ सकती हैं.

Trending news

;