DNA Analysis: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कुछ ऐसा कह दिया कि उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. चर्चा के दौरान ललन सिंह ने कहा कि 6-7 मई की आधी रात को जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया तो आतंक के आका मसूद अजहर साहब और हाफिज सईद रो रहे थे.
Trending Photos
DNA Analysis: आज लोकसभा में चर्चा में शामिल विपक्षी दलों के सांसदों ने सीजफायर को लेकर सरकार को घेरा. विपक्षी दलों का कहना था कि सीजफायर क्यों हुआ, ये सरकार को बताना चाहिए. विपक्ष की तरफ से लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की थी. गौरव गोगई ने कहा कि सरकार ने पीओके वापस क्यों नहीं लिया. इसपर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने गौरव गोगोई को जवाब दिया.
वैसे, लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कुछ ऐसा कह दिया कि उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. चर्चा के दौरान ललन सिंह ने कहा कि 6-7 मई की आधी रात को जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया तो आतंक के आका मसूद अजहर साहब और हाफिज सईद रो रहे थे. यानी ललन सिंह ने मसूद अजहर को साहब बता दिया. ठीक वैसे ही, जैसे मुंबई आतंकी हमले के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हाफिज सईद को साहब बताया था. अब जरा, ललन सिंह का ये बयान जान लीजिए.
DNA : चिदंबरम ने आज मुनीर को खुश कर दिया..! विपक्ष को सेना पर भरोसा या 'मुनीर' पर?#DNA #PChidambaram #OperationSindoor @pratyushkkhare pic.twitter.com/XzFVBK3Miv
— Zee News (@ZeeNews) July 28, 2025
'ये स्वीकार नहीं'
सोशल मीडिया पर ललन सिंह के इस बयान पर लोग सवाल उठा रहे हैं. उठाना भी चाहिए. इतने बड़े नेता से संसद में बोलते हुए ये उम्मीद की जाती है कि वो भाषा और शब्दों के चयन का ध्यान रखें. जिस आतंकवादी ने हमारे देश को लहूलुहान करने की बार-बार साजिश रची हो. आप उसे साहब कहकर बुलाएंगे? ये स्वीकार नहीं है.
ललन सिंह का गोगोई को जवाब
हालांकि, पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने गौरव गोगोई के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने एक भी काम की बात नहीं की. उन्होंने सेना की वीरता और साहस की एक बार भी तारीफ नहीं की. आपकी नजर में सैनिकों की कोई अहमियत नहीं है. आतंकी घटना आज की नहीं है. देश में 2004 से 2014 तक दहशतगर्द पनपा है. आतंक को पनाह दी गई. लेकिन आप पूछ रहे हैं कि पहलगाम में दहशतगर्द कैसे घुसे. मुंबई के 26/11 हमले में आतंकवादी कहां से आए थे? आपको यह बताना चाहिए था.