हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. अपनी शानदार एक्टिंग और सादगी के लिए जाने जाने वाले पंकज त्रिपाठी हुंडई के मूल्यों भरोसा, सच्चाई और भारत के लोगों से गहरा जुड़ाव को बखूबी दर्शाते हैं. इस साझेदारी के साथ हुंडई भारत के ग्राहकों से और करीब आने और उनके दिलों को छूने वाली कहानियां गढ़ने की दिशा में एक नया कदम उठा रही है.
Trending Photos
अपनी शानदार एक्टिंग और सादगी के लिए जाने जाने वाले पंकज त्रिपाठी अब आपको आने वाले दिनों में हुंडई कार का प्रचार करते हुए नजर जाएंगे. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने पंकज त्रिपाठी को नया ब्रांड एंबैस्डर नियुक्त किया है. शुक्रवार को कंपनी की तरफ से इसका ऐलान करते हुए कहा गया कि उनकी सादगी वाली छवि और लोगों की के संपर्क करने की मजबूत क्षमता की वजह से वे देश में हुंडई की छवि को ज्यादा बेहतर तरीके से लोगों के बीच रख पाएंगे. हुंडई लंबे समय से भारत में एक भरोसेमंद नाम रहा है.
हुंडई के ब्रांड एम्बेसडर की लिस्ट में एक और बड़ा नाम
पंकज त्रिपाठी को अपने परिवार में शामिल करने से कंपनी का मकसद भारत के लोगों से भावनात्मक रिश्ता और मजबूत करना है, साथ ही स्टार पावर का एक तड़का भी लगाना है. हुंडई के ब्रांड एम्बेसडर की लिस्ट में पहले से ही कई बड़े नाम शामिल हैं, और अब पंकज का जुड़ना इसे और खास बनाता है.
हमें खुशी है कि पंकज त्रिपाठी अब हमारे परिवार का हिस्सा हैं: तरुण गर्ग
इस मौके पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, तरुण गर्ग ने कहा, "हुंडई में हम प्रगति और प्रेरणा की कहानियों को सेलिब्रेट करते हैं. हमें खुशी है कि पंकज त्रिपाठी अब हमारे परिवार का हिस्सा हैं. उनकी सादगी, शानदार प्रतिभा और व्यापक लोकप्रियता हुंडई के मूल्यों और 'प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी' के विजन से मेल खाती है. हम मिलकर भारत के ग्राहकों से और गहरा भावनात्मक रिश्ता बनाना चाहते हैं."
लोगों को जोड़ना हुंडई का मकसद
पंकज त्रिपाठी इस साझेदारी में भरोसे और जमीन से जुड़े होने का एहसास लेकर आए हैं, जो हुंडई की उस सोच को दिखाता है कि उनके प्रोडक्ट्स न सिर्फ टेक्नोलॉजी में आगे हों, बल्कि इंसानी भावनाओं से भी जुड़े हों. ये साझेदारी हुंडई की ब्रांड कहानी को नया रंग देगी, जो सिर्फ गाड़ियों की बात नहीं, बल्कि भावनाओं, ईमानदारी और साझा मकसद की बात करे.