मॉनसून सीजन में वीजा डेबिट-क्रेडिट कार्ड से करें लेनदेन और पाएं जबरदस्त ऑफर
Advertisement
trendingNow12830905

मॉनसून सीजन में वीजा डेबिट-क्रेडिट कार्ड से करें लेनदेन और पाएं जबरदस्त ऑफर

Monsoon Offer: भारत में मॉनसून का मौसम अक्सर घूमने- टहलने के साथ खर्च भी लेकर आता है. लेकिन छुट्टियों के दौरान वीजा और डेबिट कार्ड लेनदेन पर जबरदस्त ऑफर आया है, जो आपको विशेष लाभ देगा.

Visa Card
Visa Card

भारत में मॉनसून का मौसम अक्सर घूमने- टहलने के साथ खर्च भी लेकर आता है. ऐसे में लोग एक ऐसे पेमेंट के तरीके की तलाश कर रहे हैं जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों फायदेमंद हो, अगर आप भी इसकी तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.

भारत में मॉनसून के मौसम में लोग खूबसूरत जगहों पर घूमने- टहलने की योजना बनाते हैं. साथ ही इस मौसम में कई त्योहार भी पड़ते हैं, जिसे यादगार बनाने के लिए लोग खरीददारी करते हैं. इसका असर उनकी जेब पर पड़ता है. लगातार खर्चों को देखते हुए भारतीय उपभोक्ता ऐसे पेमेंट करने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अधिकतम पुरस्कार और भुगतान करने की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके. आपके बैंक द्वारा जारी किए गए और वीजा जैसे नेटवर्क द्वारा समर्थित कार्ड उन्हें खर्च करने का एक शक्तिशाली विकल्प देते हैं, साथ ही दुनिया भर में इसकी मान्यता, शीर्ष-स्तर की भुगतान सुरक्षा और विशेष लाभ भी देते हैं. अब आपके पास एक यात्रा साथी, बजट बनाने का उपकरण और रिवॉर्ड सिस्टम है जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

वीजा कार्ड का उपयोग करने से सिर्फ चेकआउट की गति ही नहीं बढ़ती है. यह आपको कई तरह के विशेष पुरस्कारों भी दिलाता है. अगर आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड का अधिकतम उपयोग करना चाहते हैं या फिर नए जारी किए गए कार्ड का उपयोग करना चाहते हैं, तो कार्डधारकों के लिए वीजा के नए ऑफर पुरस्कारों को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाते हैं.

वेलकम ऑफर: क्या आपको अभी-अभी नया वीजा क्रेडिट कार्ड मिला है?
इसका इस्तेमाल मई और अक्टूबर 2025 के बीच अपनी पहली खरीदारी करने के लिए करें, जिसमें केवल 300 रुपये या उससे ज्यादा खर्च होंगे और ELIVAAS या Alaya Stays के लिए 5,000 रुपये का लग्जरी विला वाउचर अनलॉक करें. 750 रुपये तक के बिल पेमेंट और रिचार्ज वाउचर हासिल करें, जिन्हें आपके कार्ड के आधार पर पेटीएम पर भुनाया जा सकता है. यह एक छोटे से खर्च को बड़े लाभों में बदलने का सबसे सरल तरीका है.

वेलकम बैक ऑफर
अगर आपने अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक अपने वीजा क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आप किस्मत वाले हैं. बता दें कि 300 रुपये या उससे ज्यादा का एक ही ट्रांजैक्शन करने पर आपको ELIVAAS या Alaya Stays के लिए 5,000 रुपये के लग्जरी विला वाउचर और 100 रुपये का बिल पेमेंट और रिचार्ज पेटीएम वाउचर मिलेगा.

टैप टू पे ऑफर
अगर आपने अक्टूबर 2024 से अपने कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया है, तो अब शुरू करने का समय आ गया है. फिर से कॉन्टैक्टलेस बनें, या पहली बार भी, 300 रुपये या उससे ज्यादा खर्च करें और 100 रुपये का बिल पेमेंट और रिचार्ज पेटीएम वाउचर पाएं. अब बिना किसी परेशानी की भुगतान में तेजी आएगी और इसके साथ आपको इनाम भी मिलेगा.

ट्रांजैक्शन करें और जीतें ऑफर
हर ट्रांजैक्शन आपके लिए शहर से बाहर जाने का टिकट हो सकता है. मई और अक्टूबर 2025 के बीच सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन करने वाले शीर्ष दस वीजा कार्डधारकों को एलिवास या अलाया स्टेज में परिवार के साथ दो रातों का आलीशान विला मिलेगा. हर ट्रांजैक्शन 300 रुपये या उससे ज्यादा होना चाहिए और कार्डधारक का कुल खर्च कम से कम 50,000 रुपये होना जरूरी है.

सबसे अच्छी बात
ये ऑफर सभी व्यापारियों पर लागू हैं और भारत में स्थित किसी भी बैंक की तरफ से जारी किए गए सभी वीजा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध हैं. इस मानसून में सिर्फ खर्च न करें बल्कि हर लेन-देन पर इनाम पाएं. ये इनाम सिर्फ 31 अक्टूबर 2025 तक ही उपलब्ध हैं. अपने कार्ड की पूरी क्षमता का लाभ उठाएं और इस दौरान इनाम पाएं.

DISCLAIMER- This article is from the Brand Desk. User discretion is advised.

Trending news

;