भारत में कई वेलनेस सेंटर हैं लेकिन पतंजलि वेलनेस सेंटर उन लोगों के लिए एक भरोसेमंद जगह बन गया है. इसके पीछे कई वजहें हैं, तो चलिए जानते हैं कि आखिर इनमें क्या खास है.
Trending Photos
Patanjali: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई तनाव और दबाव से घिरा हुआ है. ऐसे में लोग अब अपने शरीर और मन को ठीक रखने के लिए नेचुरल तरीकों और पुराने इलाज की ओर बढ़ रहे हैं. वैसे तो भारत में ऐसे कई वेलनेस सेंटर हैं, लेकिन पतंजलि वेलनेस सेंटर उन लोगों के लिए एक भरोसेमंद जगह बन गया है जो लोग नेचुरल और पूरी तरह सेहत से जुड़ी देखभाल चाहते हैं.
यहां जो इलाज होते है, वो पुराने भारतीय तरीकों पर बेस है, लेकिन मॉडर्न जमाने की रिसर्च से भी जुड़े हुए है. आयुर्वेद, योग, नेचुरल इलाज और बाकी पारंपरिक तरीकों को मिलाकर ये सेंटर शरीर, मन और आत्मा तीनों का ध्यान रखते हैं. इसलिए आइए जानते है कि पतंजलि वेलनेस सेंटर को लोग नेचुरल ट्रींटमेट और होलिस्टिक केयर के लिए क्यों चुनते हैं?
पतंजलि वेलनेस सेंटर सेहत को सिर्फ बीमारी से जुड़ी चीज नहीं मानते, बल्कि शरीर, मन और आत्मा तीनों पर स्पेशल ध्यान देते हैं. उनका मानना है कि असली सेहत तब होती है जब इंसान फिजिकली फिट हो, मन से शांत हो, सोच साफ हो और अंदर से जुड़ा हुआ महसूस करे. इसी सोच के साथ यहां इलाज होता है. ये लोग दवाइयों या ऑपरेशन पर ज्यादा भरोसा नहीं करते, बल्कि ऐसे नेचुरल तरीकों से इलाज करते हैं जो शरीर को खुद ठीक होने में मदद करते हैं.
इसके साथ ही यहां पर इलाज का तरीका आयुर्वेद और नेचुरल थेरेपी पर टिका हुआ है. हर इंसान की परेशानी, शरीर के स्वभाव, उसकी लाइफस्टाइल और पसंद को ध्यान में रखकर पर्सनल इलाज किया जाता है और कुछ ही समय में लोग बेहतर महसूस करने लगते हैं कि उनके शरीर से गंदगी निकल जाती है, शरीर में नई एनर्जी का संचार होचा है.
पतंजलि वेलनेस सेंटर को लोग इसलिए पसंद करते हैं और इसको चुनने की कई वजहें हैं, क्योंकि ये भरोसेमंद हैं और यहां इलाज के तरीके पूरी तरह नेचुरल होते हैं.
पतंजलि को बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने इसे शुरू किया था और आज के समय में पतंजलि भारत की टॉप फेमस कंपनियों में से एक बन चुकी है. कंपनी का विजन बिल्कुल क्लियर है. पुराने भारतीय ज्ञान को हर किसी तक सस्ती और आसान तरीके से पहुंचाना. पिछले कुछ सालों में लाखों लोगों को इनके प्रोडक्ट्स और इलाज से फायदा हुआ है, जिस वजह से लोगों का भरोसा और भी बढ़ा है.
इनके वेलनेस सेंटर भी बहुत स्पेशल होते हैं. ये हरियाली से घिरे होते हैं और जो एकदम शांत माहौल देते हैं. जहां लोग शहर की से दूर होकर अपने इलाज पर ध्यान दे सकते हैं. यहां की डिजाइन, खाना और इलाज की हर चीज इस तरह से तैयार की गई है कि आपकी सेहत को फायदा हो.
सबसे अच्छी बात ये है कि यहां हर मरीज को उसकी बीमारी के हिसाब से पर्सनल केयर मिलती है. चाहे किसी को शुगर, ब्लड प्रेशर या स्ट्रेस जैसी आम लाइफस्टाइल की बीमारियां हों, या फिर गठिया और पेट की गड़बड़ी जैसी थोड़ी गंभीर दिक्कतें, यहां हर किसी के लिए अलग इलाज की योजना बनाई जाती है. इसमें आयुर्वेदिक मेडिसिन, योग सेशन, पंचकर्म, खानपान में बदलाव और दूसरी पसंद की चीजें शामिल होती हैं. ताकि इलाज पूरे तरीके से असर करे.