पतंजलि की नेचुरल थेरेपीज को लोग हेल्थ के लिए भरोसेमंद क्यों समझते हैं? जानें सबकुछ
Advertisement
trendingNow12785216

पतंजलि की नेचुरल थेरेपीज को लोग हेल्थ के लिए भरोसेमंद क्यों समझते हैं? जानें सबकुछ

आज की तेज और टेंशन भरी जिंदगी में हर कोई किसी न किसी परेशानी से गुजर रहा है. यही वजह है कि आज के समय में और आयुर्वेदिक इलाज की तरफ ज्यादा ध्यान देने लगे हैं और इसमें पतंजलि लोगों के लिए काफी भरोसमंद साबित हो रहा है.

पतंजलि की नेचुरल थेरेपीज को लोग हेल्थ के लिए भरोसेमंद क्यों समझते हैं? जानें सबकुछ

Patanjali: आज के दौर में सेहतमंद रहना किसी चैलेंज से कम नहीं है. लोग अपनी हेल्थ को ठीक रखने के लिए कई तरह के तरीके आजमा रहे हैं, जैसे योग करना, सही खाना-पान और आयुर्वेदिक इलाज लेना. अब जब ज़िंदगी की रफ्तार तेज हो गई है, तो लोग फिर से पुराने और नेचुरल उपायों की तरफ लौटने लगे हैं. ऐसे में पतंजलि आयुर्वेद लोगों की हेल्थ का खास ध्यान रख रहा है. योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा शुरू किया गया पतंजलि, अपने आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स और इलाज से लोगों की ज़िंदगी में अच्छा बदलाव लाने की कोशिश कर रहा है.

यही वजह है कि आज के समय में और आयुर्वेदिक इलाज की तरफ ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा शुरू किया गया पतंजलि आयुर्वेद अब देश में नेचुरल हेल्थ के लिए एक पॉपुलर नाम बन गया है. इसलिए समझते है कि पतंजलि की नेचुरल थेरेपीज को लोग हेल्थ के लिए भरोसेमंद क्यों समझते हैं?  

मॉडर्न लाइफस्टाइल में नेचुरल थेरेपीज की डिमांड

आज की तेज और टेंशन भरी जिंदगी में हर कोई किसी न किसी परेशानी से गुजर रहा है. कोई ऑफिस और करियर की भागदौड़ में लगा है, तो कोई घर-परिवार की टेंशन में उलझा है. ऐसे में लोग अब राहत पाने के लिए नेचुरल और पूरे शरीर-मन को ठीक करने वाले इलाज की तरफ बढ़ रहे हैं. आयुर्वेद, जो हमारी बहुत पुरानी इलाज की विधि है. एक बार फिर लोगों की जिंदगी में बड़ी जगह बना रहा है. पतंजलि ने इस पुराने ज्ञान को आज की जरूरत के हिसाब से ढाल कर लोगों को ऐसा ऑप्शन दिया है. जिससे उन्हें केमिकल वाली दवाइयों का नेचुरल और सुरक्षित ऑप्शन मिल रहा है.

वात, पित्त और कफ  का बैलेंस

आयुर्वेद की मानें तो किसी भी शरीर में तीन चीजें वात, पित्त और कफ का बैलेंस ठीक रहना बहुत जरूरी होता है. पतंजलि के प्रोडक्ट्स भी इसी बैलेंस को बनाए रखने में मदद करते हैं और हर इंसान की बॉडी टाइप के हिसाब से असर दिखाते हैं. चाहे वो जड़ी-बूटियों वाली चाय हो, नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट्स, आयुर्वेदिक गोलियां या फिर गुलाब का शरबत. आजकल लोग केमिकल वाली चीजों की जगह नेचुरल चीजों को पसंद कर रहे हैं और अपने बच्चों को भी इसके फायदे समझा रहे हैं.

इसके अलावा पतंजलि की बढ़ती पॉपुलैरिटी के पीछे की सबसे बड़ी वजह है उनके आयुर्वेद प्रोडक्ट्स का साइंटिफिक सर्टिफाइड होना. क्योंकि पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन एक मॉडर्न अनुसंधान और विकास संस्थान है. जहां हर समय रिसर्च होती रहती हैं.

Trending news

;