Karnataka Hampi Gang Rape Case: कर्नाटक से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. वहां पर इजरायली पर्यटक समेत 2 महिलाओं के साथ गैंगरेप किया गया. जबकि विरोध करने पर तीन पुरुष पर्यटकों को नहर में धक्का दे दिया गया. जिसमें से एक की मौत हो गई है.
Trending Photos
Karnataka Gang Rape Case Update: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को जहां भारत समेत पूरी दुनिया में औरतों के हक की आवाज बुलंद की जा रही थी. उसी दौरान कर्नाटक के हम्पी से ऐसी घटना सामने आई, जिसने सभी का सिर शर्म से झुका दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल के लिए 100 रुपये न देने पर हम्पी में 3 लोगों ने पर्यटकों के ग्रुप पर हमला कर दिया. इस दौरान इजरायली पर्यटक समेत 2 महिलाओं के साथ गैंगरेप किया गया. साथ ही विरोध करने पर 3 पुरुषों को नहर में धक्का दे दिया गया, जिसमें से एक की मौत हो गई. पुलिस ने घटना में शामिल 2 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. जबकि एक अभी भी फरार है.
पेट्रोल के लिए जबरन मांगे 100 रुपये
पुलिस के मुताबिक, 4 पर्यटकों का एक समूह अपनी छुट्टियां मनाने कर्नाटक के हम्पी में गए हुए थे. इनमें एक महिला पर्यटक इजरायल से और एक पुरुष अमेरिका से था. बाकी के दो पर्यटक महाराष्ट्र और ओडिशा के रहने वाले थे. वे चारों एक होमस्टे में ठहरे हुए थे. गुरुवार रात करीब 11 बजे वे होमस्टे मालकिन के साथ का एक वे सनापुर झील के पास तुंगभद्र नहर के किनारे बैठे थे. इस दौरान वे गिटार बजाते हुए छुट्टियों को एंज्वॉय कर रहे थे.
पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार, उसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर 3 लोग वहां पहुंचे. उन्होंने उनसे पूछा कि पेट्रोल कहां मिलेगा. इस पर पर्यटकों ने बताया कि आसपास कोई पेट्रोल पंप नहीं है. आरोप है कि इसके बाद तीनों लोगों ने उनसे 100 रुपये मांगे. चूंकि होमस्टे मालकिन उन्हें जानती नहीं थी. इसलिए उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. लेकिन जब तीनों आरोपी बार-बार पैसे के लिए जोर देते रहे तो ओडिशा के एक पर्यटक ने उन्हें 20 रुपये का नोट दे दिया.
विरोध करने पर पीटा, किया गैंगरेप
इस बात से भड़के तीनों आरोपियों ने बहस शुरू कर दी. जब पर्यटकों ने विरोध किया तो हमलावरों ने तीनों पुरुष पर्यटकों को पीटते हुए नहर में धक्का दे दिया. इसके बाद 2 आरोपियों ने होमस्टे मालकिन और एक ने इजरायली पर्यटक के साथ रेप किया. विरोध करने पर उन्हें जबरदस्त तरीके से पीटा गया. वारदात के बाद आरोपी होमस्टे मालकिन का बैग छीन कर ले गए. इसके साथ ही उनसे 2 मोबाइल फोन और साढ़े नौ हजार रुपये भी लूट लिए गए. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
आरोपियों के जाने के बाद पीड़ितों ने किसी तरह पुलिस में सूचना दी. पुलिस ने नहर में धक्का दिए तीनों पुरुष पर्यटकों की तलाश की तो उनमें से 2 घायल हालत में आगे मिल गए. जबकि एक पर्यटक की लाश शनिवार रात को बरामद की गई. पीड़ित महिला के मुताबिक, तीनों आरोपी कन्नड़ और तेलुगु भाषा में बात कर रहे थे.
3 में से 2 आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में गंगावती ग्रामीण थाने में संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता होम स्टे मालकिन की कंप्लेंट पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत जबरन वसूली, जान से मारने या गंभीर चोट पहुंचाने की मंशा से लूट-डकैती, हत्या के प्रयास और गैंगरेप से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया गया है. चारों घायल पर्यटकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कोप्पल के एसपी राम एल अरासिद्दी ने बताया कि पीड़ितों के बताए सुराग के आधार पर 3 में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी पहचान मल्लेश और चेतन साई के रूप में हुई है. दोनों करीब 21 साल के हैं और गंगावती के साई नगरा के रहने वाले हैं. वे राजमिस्त्री का काम करते हैं. जबकि तीसरे आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही उसे भी दबोच लिया जाएगा.
बीजेपी ने सिद्धा सरकार पर बोला हमला
इस दहला देने वाले गैंगरेप से राज्य की राजनीति में तूफान आ गया है. बीजेपी ने कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार पर निकम्मेपन का आरोप लगाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके बावजूद सरकार अपने लोगों की पीड़ा के प्रति उदासीन बनी हुई है. राज्य के गौरवशाली अतीत और इसकी वर्तमान अराजकता के बीच का अंतर वास्तव में निराशाजनक है.
वहीं इस घटना के बाद से कर्नाटक की कांग्रेस सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. सीएम सिद्धारमैया ने इस घटना को जघन्य कृत्य करार देते हुए कहा, जैसे ही मुझे घटना का पता चला, मैंने तुंरत पुलिस अधिकारियों से मामले की गहन जांच करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के आदेश दिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार राज्य में आने वाले सभी पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी कड़े उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे.
(इनपुट भाषा)