ये कैसा प्यार? गर्लफ्रेंड के लिए स्टोर में चोरी करने नंगा पहुंचा शख्स; CCTV में कैद वारदात; पुलिस भी दंग
Advertisement
trendingNow12761107

ये कैसा प्यार? गर्लफ्रेंड के लिए स्टोर में चोरी करने नंगा पहुंचा शख्स; CCTV में कैद वारदात; पुलिस भी दंग

Bengaluru News: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक ऐसी चोरी हुई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां पर गर्लफ्रेंड को महंगा गिफ्ट देने के लिए युवक ने नग्न होकर चोरी की. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ये कैसा प्यार? गर्लफ्रेंड के लिए स्टोर में चोरी करने नंगा पहुंचा शख्स; CCTV में कैद वारदात; पुलिस भी दंग

Bengaluru News: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां पर एक युवक ने ऐसी हरकत की जिससे लोग दंग हो गए. बता दें कि पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जिस पर चोरी करने का आरोप लगा है. हैरान करने वाली बात ये कि चोरी के दौरान युवक पूरी तरह से नग्न था और वह अपना चेहरा ढकने के लिए मास्क पहना हुआ था. वो ये चोरी अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कर रहा था. उसके मन में नग्न होकर चोरी करने का विचार कैसे आया आइए जानते हैं. 

क्या है पूरा मामला
पूरा मामला होंगासंद्र के हनुमान टेलीकॉम का है. यहां पर बीती 9 मई को एक चोरी हुई, चोर ने चोरी करने के लिए दीवार में दो फीट चौड़ा छेद किया, इस छेद के जरिए अंदर नग्न घुस कर चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. ऐसा करने के पीछे की वजह उन्होंने बताया कि आरोपी ने नए कपड़े खरीदे थे छेद से निकलते वक्त कपड़े खराब न हो जाए जिसकी वजह से उसे ऐसा किया. हालांकि पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

गर्लफ्रेंड को देना चाहता था गिफ्ट
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को महंगा गिफ्ट देना चाहता था जिसकी वजह से वो दुकान के अंदर गया और वहां से करीब 15000 रुपए से ज्यादा महंगे मोबाइल फोन चुरा लिए. जिस समय ये वारदात हुई दुकान के मालिक कहीं बाहर गए हुए थे. चोर की योजना ब्लैक मार्केट में चुराए गए फोन को बेचने की थी. उसके अलावा उसका एक साथी भी बाहर खड़ा था जिसकी तलाश पुलिस करने में जुटी हुई है. 

ऐसे हुआ चोरी का खुलासा 
चोरी होने के बाद दुकान के मालिक को सीसीटीवी फुटेज से वारदात के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद वहां पर उसका साथी पहुंचा तो देखा की दुकान की दीवार में छेद किया गया है और दुकान से कई मोबाइल फोन गायब हैं. चोर मोबाइल चुराने के लिए टॅार्च की रोशनी का भी इस्तेमाल किया था. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार किया. बता दें कि पुलिस ने उसके पास से चोरी किए फोन भी बरामद किए हैं और मामला भी दर्ज किया है. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;