नोट्स देने के बहाने कॉन्टैक्ट, फिर छात्रा से किया रेप... बेंगलुरू में फिजिक्स-बायोलॉजी के लेक्चरर ने की दरिंदगी
Advertisement
trendingNow12841390

नोट्स देने के बहाने कॉन्टैक्ट, फिर छात्रा से किया रेप... बेंगलुरू में फिजिक्स-बायोलॉजी के लेक्चरर ने की दरिंदगी

Bengaluru Crime: बेंगलुरु में एक कॉलेज छात्रा के साथ कई बार रेप करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में दो लेक्चरर और उनके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पहले छात्रा से  नोट्स शेयर करने के बहाने कॉन्टैक्ट किया फिर उसके बाद उसके साथ रेप किया.

नोट्स देने के बहाने कॉन्टैक्ट, फिर छात्रा से किया रेप... बेंगलुरू में फिजिक्स-बायोलॉजी के लेक्चरर ने की दरिंदगी

Bengaluru Rape Case: लड़कियां अगर अपने घर के बाद सबसे ज्यादा कहीं सेफ रहती हैं तो वे जगह हैं स्कूल, कॉलेज या फिर कोई कोचिंग या इंस्टीट्यूट. लेकिन उस वक्त क्या हो जब पढ़ाने वाला टीचर या लेक्चरर ही उन पर गंदी नजर रखें और फिर उनके साथ अश्लीलता करे.  जी हां.. शिक्षा की मंदिर को कलंकित करने वाला यह ताजा मामला बेंगलुरु से सामने आया है. यहां एक कॉलेज छात्रा के साथ कई बार रेप करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में दो लेक्चरर्स और उनके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी की हुई पहचान

आरोपी की पहचान फिजिक्स के लेक्चरर नरेन्द्र, बायोलॉजी के लेक्चरर संदीप और उनके दोस्त अनूप के रूप में हुई है. अनूप शहर के एक निजी कॉलेज में काम करता है, जहां की पीड़िता छात्रा थी. पुलिस शिकायत के मुताबिक, नरेंद्र ने पहले छात्रा से अकादमिक नोट्स साझा करने के बहाने कॉन्टैक्ट किया और लगातार मैसेज करके धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ा ली. फिर उसने उसे बेंगलुरु में अनूप के कमरे पर बुलाया, जहां उसने कथित तौर पर उसके साथ रेप किया और उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को भी इस बारे में बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

ब्लैकमेल करने की धमकी

कुछ दिनों बाद, संदीप ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. जब उसने विरोध किया तो उसने कथित तौर पर उसे ब्लैकमेल किया और दावा किया कि उसके पास नरेंद्र के साथ उसकी तस्वीरें और वीडियो हैं. उसने कथित तौर पर अनूप के घर पर उसके साथ रेप भी किया.

सदमे में डूबी छात्रा

इसके बाद अनूप ने छात्रा को उसके कमरे में एंट्री करने के सीसीटीवी फुटेज दिखाकर धमकाया और फिर उसका यौन उत्पीड़न भी किया. सदमे में डूबी छात्रा ने अपने माता-पिता को बेंगलुरु में अपने घर पर ही सारी बात बताई. परिवार ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग से संपर्क किया और फिर मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. दोनों शिक्षकों और अनूप को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;