पहले 2 बच्चों की हत्या की, फिर दंपत्ति ने लगाई फांसी... हैरान कर देगी ये घटना
Advertisement
trendingNow12677346

पहले 2 बच्चों की हत्या की, फिर दंपत्ति ने लगाई फांसी... हैरान कर देगी ये घटना

Hyderabad Crime News: हैदराबाद में एक लेक्चरर ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद दंपत्ति ने भी फांसी लगा ली. घटना के बाद इलाके में शोक और सदमे का माहौल है.

पहले 2 बच्चों की हत्या की, फिर दंपत्ति ने लगाई फांसी... हैरान कर देगी ये घटना

Hyderabad Crime News: हैदराबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दंपत्ति ने अपने दो बच्चों की हत्या कर खुद भी फांसी लगा ली. आर्थिक तंगी और बढ़ते कर्ज के बोझ से परेशान होकर उन्होंने यह दर्दनाक कदम उठाया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. 

पुलिस ने बताया कि ‘डायल 100’ पर इस घटना की सूचना मिली थी कि सोमवार रात हब्सीगुडा में रहने वाले एक परिवार ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. पुलिस के अनुसार, 45 साल के शख्स और उसकी 35 वर्षीय पत्नी ने अपनी बेटी (14) और बेटे (10) की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी, और फिर खुद फांसी लगा ली. घटना के बाद इलाके में शोक और सदमे का माहौल है.

सुसाइड नोट में क्या लिखा हुआ है?
 पुलिस ने बताया कि व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर लिखा गया एक ‘सुसाइड नोट’ बरामद किया गया है, जिसमें कहा गया है कि वह ‘वित्तीय समस्याओं’ की वजह से अपने परिवार के सदस्यों के साथ खुद का भी जीवन समाप्त कर रहा है.

पुलिस ने दी ये जानकारी
उस्मानिया यूनिवर्सिटी थाने के एक अफसर ने बताया कि व्यक्ति पहले एक निजी कॉलेज में ‘लेक्चरर’ के पद पर नियुक्त था. शुरुआती जांच के अनुसार घटना के पीछे वित्तीय समस्या का शक है. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.

वहीं, बच्चों को जहर दिए जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही असल वजहों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल मामला दर्ज जांच की जा रही है. ( भाषा इनपुट के साथ ) 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;