Karnataka News in Hindi: कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक के मर्डर को लेकर उनके बेटे ने कई बड़े खुलासे किए हैं. बेंगलुरु पुलिस इस हत्याकांड में पूर्व डीजीपी की बीवी और बेटी को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
कर्नाटक के एक्स डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. उनके बेटे ने पुलिस को बताया है कि पिताजी उनके साथ ही रह रहे थे. हत्या के दो दिन पहले ही मां और बहन मानमनौव्वल कर उन्हें साथ ले गई थीं. दोनों डिप्रेशन से भी जूझ रही थीं. 68 साल के ओम प्रकाश का उनके बेंगलुरु स्थित घर पर रविवार को बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में उनकी 65 वर्षीय पत्नी पल्लवी प्रकाश और बेटी कृति को गिरफ्तार किया है.
ओम प्रकाश की बॉडी पर गहरे घाव थे. मर्डर के वक्त ओम प्रकाश के अलावा उनकी बीवी और बेटी ही घर पर मौजूद थीं, जिन्होंने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद को घर में कैद कर लिया था. यह मामला बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच की महिला शाखा को ट्रांसफर किया गया है.
इस बीच ओम प्रकाश के बेटे कार्तिक प्रकाश की ओर से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है. इसमें कहा गया है कि पल्लवी और कृति डिप्रेशन से जूझ रही थीं और दोनों रोजाना पिता से झगड़ा करती थीं. प्रकाश ने शिकायत में कहा है कि उन्हें पक्का यकीन है कि उनकी मां और बहन इस मर्डर में शामिल हैं. कार्तिक प्रकाश ने खुलासा किया कि ओम प्रकाश कुछ समय पहले बेंगलुरु में ही अपनी बहन के घर रहने लगे थे, क्योंकि मां ने पिछले हफ्ते कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.
लेकिन दो दिन पहले कृति ने पिता को घर लौटने के लिए मना लिया था. वो बुआ सरिता कुमारी के घर दो दिन पहले गई थी और उन्हें साथ लेकर घर लौटी थी. बेंगलुरु एडिशनल पुलिस कमिश्नर विकास कुमार ने कहा है कि पूर्व डीजीपी के बेटे की ओर से मिली शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है.
बताया जाता है कि रविवार को एक्स डीजीपी की हत्या के बाद उनकी बीवी और बेटी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. एसीपी का कहना है कि पुलिस को यकीन है कि घटना के वक्त तीन लोग ही घर पर मौजूद थे. पूर्व डीजीपी की बॉडी के पास ही हथियार भी पुलिस ने बरामद किया था.
प्रकाश के मर्डर से पहले उनकी पत्नी पल्लवी ने अधिकारियों के परिवार से जुड़े एक सोशल मीडिया फोरम पर कई मैसेज भेजे थे. इसमें दावा किया गया था कि उन्हें और उनकी बेटी को पूर्व डीजीपी और उनके स्टॉफ से जान का खतरा है. वो लगातार घरेलू हिंसा का शिकार रही हैं. उन्होंने पूर्व डीजीपी के पास घातक अत्याधुनिक हथियार होने का दावा भी किया था.
एक अन्य संदेश में कहा गया था, "मेरे बेटे के पास रिवॉल्वर और रायफल है, जिसे तुरंत जब्त किया जाना चाहिए. ये सब प्रापर्टी के लालच में किया जा रहा है. मेरे पति भी मेरे बेटे और बहू की मदद कर रहे हैं."
ओम प्रकाश बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के छोटे से कस्बे बगहा से ताल्लुक रखते थे. एलआईसी क्लर्क के बेटे ओम प्रकाश ने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. 1981 में आईपीएस अफसर बनने के बाद उन्होंने कर्नाटक के बेल्लारी जिे के एएसपी के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. वो अपने कई जिलों के एसपी भी रहे. लोकायुक्त पुलिस के बाद ओम प्रकाश सीआईडी में की कमान संभाली और फिर 2015 में डीजीपी पद तक पहुंचे. वर्ष 2017 में रिटायर होने के बाद से वो बेंगलुरु के घर में अपनी पत्नी और बेटी के साथ रह रहे थे.