Kolkata Rape case: अगर ये रेप था, तो आरोपी के गले में लव बाइट कैसे? कोलकाता गैंगरेप में वकील का बड़ा सवाल
Advertisement
trendingNow12824112

Kolkata Rape case: अगर ये रेप था, तो आरोपी के गले में लव बाइट कैसे? कोलकाता गैंगरेप में वकील का बड़ा सवाल

Kolkata Law Student Rape case: कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा से बलात्कार (Kolkata Law student rape case) के मामले में मुख्य आरोपी मोनोजित मिश्रा के वकील (Monojit Mishras lawyer) ने चौंकाने वाला दावा किया है. 

कोलकाता में प्रदर्शन
कोलकाता में प्रदर्शन

Kolkata gang-rape caseकोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा से बलात्कार (South Calcutta Law College rape case) के मामले में मुख्य आरोपी के वकील ने कहा कि मोनोजीत मिश्रा के शरीर पर खरोंच के निशान के अलावा प्यार के निशान यानी लव बाइट भी पाए गए थे, लेकिन अभियोजन पक्ष ने इसका खुलासा नहीं किया. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पूर्व छात्र नेता मोनोजीत, लॉ कॉलेज के परिसर के अंदर 24 वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से एक हैं. मोनोजीत को 8 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

अगर ये रेप तो लव बाइट कैसे?

मोनोजीत के वकील राजू गांगुली ने कहा, 'अभियोजन पक्ष ने आपको बताया है कि मुख्य आरोपी के शरीर पर खरोंच के निशान पाए गए थे. क्या उन्होंने कभी आपके साथ साझा किया है कि मोनोजीत मिश्रा के शरीर पर प्यार के निशान भी पाए गए थे? अगर बलात्कार हुआ है, तो आरोपी के शरीर पर कभी भी प्यार के निशान नहीं होंगे.'

fallback

मुख्य आरोपी के वकील का ये दावा एक मेडिकोलीगल यानी चिकित्सा-कानूनी जांच के बाद आया है, जिसमें मोनोजीत के शरीर पर भी खरोंच के कई निशान पाए गए हैं, जो बलात्कार पीड़िता द्वारा प्रतिरोध के संकेतों की ओर इशारा करते हैं.

'मोनोजीत को फंसाने की साजिश'

मीडिया से बात करते हुए मुख्य आरोपी के वकील गांगुली ने आरोप लगाते हुए कहा, 'पीड़िता की बताई गई कहानी में कई विसंगतियां हैं, इसलिए मैं दावे से कह सकता हूं कि उनके मुवक्किल को फंसाने की साजिश की गई है'.

कॉल डिटेल का जिक्र क्यों?

उन्होंने ये सवाल भी उठाया कि क्या पुलिस ने पीड़िता का मोबाइल फोन जब्त किया था और अगर हां तो क्या उसके कॉल डिटेल की जांच की गई? गांगुली ने कहा, 'हमने अभियोजन पक्ष से पूछा है कि क्या पीड़िता का मोबाइल फोन जब्त किया गया था. अगर हां, तो क्या इसे फोरेंसिक के लिए भेजा गया है? क्या पुलिस ने पीड़िता के कॉल डिटेल की जांच की है? इस मामले में बहुत सी चीजें इन बातों पर निर्भर करती हैं.'

केस में अबतक क्या हुआ?

कोलकाता रेप केस की पीड़िता ने बताया कि गार्ड रूम में ही उसके साथ कथित रूप से बलात्कार की शुरुआत की गई. पीड़िता ने बताया कि इससे पहले मोनोजित ने उससे प्रेम और शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उसने साफ मना कर दिया. इसके बाद उसने जबरदस्ती की थी. 

आरोपी पर किस कदर हावी थी हैवानियत?

लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली 24 साल की जिस छात्रा ने कॉलेज के एक पूर्व छात्र और दो वर्तमान छात्रों पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है उसने आपबीती सुनाते हुए जो बयान दिया उससे वारदात की हैरान कर देने वाली खौफनाक सच्चाई सामने आई.

पीड़िता के मुताबिक, वारदात के वक्त उसे पैनिक अटैक पड़ा तो वो सांस नहीं ले पा रही थी, तभी मुख्य आरोपी मोनोजित मिश्रा ने उसकी हालत देख दूसरे आरोपी से इनहेलर लाने को कहा, ताकि उसकी सांसें सामान्य हो सकें. इनहेलर देने के बाद, जैसे ही उसकी हालत कुछ ठीक हुई, आरोपियों ने कैंपस के गार्ड रूम में खींचते हुए उसकी इज्जत को तार-तार कर दिया.

गैंगरेप के मुख्य आरोपी मोनोजीत को लेकर लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. ताजा खुलासे में पता चला है कि कॉलेज का पूर्व छात्र होते हुए भी मोनोजीत की कॉलेज में तूती बोलती थी. टीचर्स से लेकर स्टाफ तक सब उससे खौफ खाते थे. मोनोजीत के कारनामे ऐसे थे कि कोई उसके सामने ऊंची आवाज में बात नहीं करता था. मोनोजीत मिश्रा की एक दोस्त ने उसके बारे में कई राज खोले हैं.

सरकार पर आरोप

बीजेपी का आरोप है कि कोलकाता हो या कोई और जिला ममता बनर्जी की सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, पश्चिम बंगाल में कानून का राज नहीं बल्कि जंगल राज है. 25 जून, 2025 की शाम को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में गैंगरेप हुआ था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
श्वेतांक रत्नाम्बर

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई और पॉलिटिकल साइंस में भी ग्रेजुएशन. 21 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. राजनीतिक खबरों से ख़ास लगाव. फिलहाल ज़ी न्यूज (...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;