विक्षिप्त हालत में सड़क पर भटकते हुए मिली ये एक्ट्रेस, नसीरुद्दीन शाह के साथ कर चुकी हैं मूवी; पुलिस ने आश्रय गृह भेजा
Advertisement
trendingNow12843298

विक्षिप्त हालत में सड़क पर भटकते हुए मिली ये एक्ट्रेस, नसीरुद्दीन शाह के साथ कर चुकी हैं मूवी; पुलिस ने आश्रय गृह भेजा

Entertainment News in Hindi: नसीरुद्दीन शाह के साथ काम कर चुकी एक एक्ट्रेस विक्षिप्त हालत में सड़क पर भटकते हुए मिली हैं. पुलिस भी उनकी हालत देखकर हैरान रह गईं. 

 

विक्षिप्त हालत में सड़क पर भटकते हुए मिली ये एक्ट्रेस, नसीरुद्दीन शाह के साथ कर चुकी हैं मूवी; पुलिस ने आश्रय गृह भेजा

Who is Sumi Har Chowdhury: एक्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ काम कर चुकीं बंगाली अभिनेत्री सुमी हर चौधरी विक्षिप्त हालत में सड़क पर भटकते हुए पाई गईं. शुरु में तो लोग उन्हें पहचान नहीं पाए लेकिन जब उन्होंने धीरे-धीरे सुमी से उनके बारे में पूछा और गूगल पर पड़ताल तो पता चला कि वे सही बोल रही हैं. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई, जिसने मौके पर आकर वेटरन एक्ट्रेस को सुरक्षा में लेकर उन्हें आश्रय ग्रह भेज दिया.

मानसिक विक्षिप्त हालत में मिलीं सुमी

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाली अभिनेत्री सुमी हर चौधरी सोमवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले के अमिला बाजार के पास सड़क किनारे बैठी देखी गईं. वे बहकी बहकी बातें कर रही थीं. उन्होंने शॉर्ट्स और काली पूरी बाजू की शर्ट पहनी हुई थी. वे कथित तौर पर एक कलम और कागज़ के साथ राजमार्ग पर बैठी थीं. साथ ही अस्पष्ट रूप से बंगाली और अंग्रेजी भाषा में कुछ बुदबुदा रही थी. 

रिपोर्ट के मुताबिक, सुमी को देखने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही थीं. पूछने पर  बार-बार कहती रहीं कि उन्होंने धारावाहिकों में काम किया है. पहले तो हमें उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ. फिर हमने गूगल पर खंगाला तो उनकी तस्वीरें ऑनलाइन मिलीं."

आश्रय गृह में भेजा गया

इसके बाद उनसे पूछा कि वे कहां से आई हैं, तो चौधरी ने अलग-अलग बातें कहीं. कभी उन्होंने कहा कि वे कोलकाता से आई हैं तो कभी बीरभूम जिले के भोलपुर का नाम लिया.

बर्धमान सदर दक्षिण के उप-मंडल पुलिस अधिकारी अभिषेक मंडल के अनुसार, सुमी हर चौधरी को बर्धमान-आरामबाग राज्य राजमार्ग पर घूमते हुए देखा गया था. उन्हें आश्रय गृह भेज दिया गया है. साथ ही उनके परिवार का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. 

कोलकाता पुलिस को दी गई सूचना

उन्होंने इस बात की पुष्टि की सुमी कोलकाता के बेहाला की निवासी हैं और कहा है कि वह कुछ समय से भोलपुर में रही होंगी. हालांकि वे पूर्वी बर्धमान के खंडघोष कैसे पहुँचीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है. इस संबंध में कोलकाता के बेहाला पुलिस स्टेशन को भी सूचना दे दी गई है. 

सुमी हर चौधरी कौन हैं?

सुमी हर चौधरी एक बंगाली टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई बंगाली टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाई हैं. इनमें लोकप्रिय बंगाली फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में "द्वितीयो पुरुष", "रूपसागोर मोनेर मानुष" और "तुमी आशे पाशे थकले" शामिल हैं. उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ खासी कथा: अ गोट सागा में भी काम किया है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;