Exclusive: क्या होम्बले प्रोडक्शन की 'महावतार नरसिम्हा' तोड़ देगी KGF 'कांतारा' का रिकॉर्ड? अश्विन कुमार बोले- ये रिकॉर्ड बनाए या तोड़े...
Advertisement
trendingNow12852489

Exclusive: क्या होम्बले प्रोडक्शन की 'महावतार नरसिम्हा' तोड़ देगी KGF 'कांतारा' का रिकॉर्ड? अश्विन कुमार बोले- ये रिकॉर्ड बनाए या तोड़े...

Mahavatar Narsimha के डायरेक्टर अश्विन कुमार से Zee News ने Exclusive बात की. इस दौरान डायरेक्टर ने मूवी मेकिंग के दौरान के ऐसे किस्से कहानी सुनाए जो आपको बिल्कुल भी पता नहीं होगा.

महावतार नरसिम्हा पोस्टर
महावतार नरसिम्हा पोस्टर

Exclusive Interview Ashwin Kumar: 'महावतार नरसिम्हा' फिल्म को लेकर काफी ज्यादा बज बना हुआ है. हर किसी की नजर बस थिएटर है और वो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर अश्विन कुमार से Zee News ने Exclusive बात की. साथ ही बताया कि आखिर एनिमेशन फिल्मों को बनाना और बाकी फिल्मों को बनाने में क्या मुश्किलें आती हैं.

इस फिल्म का एनिमेशन बाकी फिल्मों से काफी अलग और रियल लगता है. इस पर क्या कहेंगे?
'एनिमेटेड फिल्म बनाने के लिए बहुत सारे रेफरेंसेस शूट करने पड़ते हैं. जैसे कि हम लोग पहले नॉर्मल फिल्म को शूट करते है और फिर उसको एनिमेशन में हूबहू स्टडी करते हैं. फिर उसे उतारने का प्रयास करते हैं. इसके अलावा फिर कई चीज आती हैं कि किस तरह से कपड़ा हिलेगा. बाल उड़ेंगे तो किस तरह से उड़ेंगे. कुंडल हिल रहे हैं तो किस तरह से हिलेंगे. अगर बहुत बड़ा ब्लास्ट हो रहा है तो वो ब्लास्ट किस तरह से एनिमेशन में इंपेक्टफुल होगा. तो बहुत सारी मुश्किल चीजें होती हैं जो हमें बार-बार करनी होती है. फिर रेडरिंग और लाइटिंग का प्रोसेस होता है.' 

होम्बले प्रोडक्शन के तहत ये फिल्म बन रही है.इसी प्रोडक्शन ने केजीएफ, कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. तो आपको क्या लगता है कि ये एनिमेटेड फिल्म उन्हें भी मात दे देगी?
'ये फिल्म रिकॉर्ड बनाए तोड़े या नया मुकाम रचे...ये तो आगे समय ही बताएगा. मैं तो बस यही प्रार्थना करूंगा कि ये फिल्म होम्बले प्रोडक्शन को एक नए स्तर पर लेकर जाए. और बाकी लोगों के पास भी जाए. लोग इसे देखकर ये समझ पाए कि भारत में एनिमेशन का मार्केट बहुत बड़ा है. बस उसकी प्यास बुझाने की देर है.'

क्या 'आदिपुरुष' जैसी 100 फिल्मों को खा जाएगी ये फिल्म? डायरेक्टर अश्विन कुमार बोले- मैं उनके बारे में...

नॉन एनिमेटेड फिल्म बनाना और एनिमेटेड फिल्म बनाना...दोनों में क्या डिफरेंस लगता है?
'एनिमेशन में फायदा इसलिए है क्योंकि मेरे पास कंट्रोल ज्यादा है. मेरे पास अतिश्योक्ति करने का स्पेस ज्यादा है. इसमें चीजों को आप इग्जैजिरेट कर सकते हैं. लेकिन, रियल लाइफ में आपको एक्सप्रेशन और बाकी सारी चीजें ह्यूमन की तरह देना होता है. एनिमेशन में मुश्किल होता है कि लोगों को यकीन दिलाना कि ये रियल में हो रहा है. उसमें जान डालना है. ताकि लोगों को लगे कि वो जो भी देख रहे हैं वो रियल है. काफी लोगों ने ट्रेलर देखकर कहा कि भगवान प्रह्लाद के फेस पर कितनी दिव्यता दिख रही है. तो वो लेकर आना एनिमेशन में काफी मुश्किल होता है.' 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;