'मैं तो सिर्फ एक जरिया था...' Sitaare Zameen Par का हिस्सा ना होने पर बोले दर्शील सफारी, क्या लगा बुरा?
Advertisement
trendingNow12813419

'मैं तो सिर्फ एक जरिया था...' Sitaare Zameen Par का हिस्सा ना होने पर बोले दर्शील सफारी, क्या लगा बुरा?

Darsheel Safary ने 'सितारे जमीन पर' फिल्म का हिस्सा ना होने पर रिएक्ट किया. साथ ही ये भी कहा कि वो तो सिर्फ एक जरिया थे. एक्टर का ये बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.

 

दर्शील सफारी और आमिर खान
दर्शील सफारी और आमिर खान

Darsheel Safary Feels Left Out: 18 साल पहले आई 'तारे जमीन पर' फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म में जिस बच्चे को सबसे ज्यादा पसंद किया गया वो दर्शील सफारी थे. इस फिल्म का सीक्वेल आमिर खान अब लेकर आए जिसका नाम 'सितारे जमीन पर' है. ये फिल्म थिएटर में आ चुकी है. फिल्म के थिएटर में आने से पहले इसका प्रीमियर मुंबई में रखा गया. जिसमें दर्शील सफारी (Darsheel Safary) भी पहुंचे. एक्टर ने इस प्रीमियर को लेकर कहा कि वो वहां आए तो जरूर थे. लेकिन, लेफ्ट आउट फील किया. एक्टर का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या दर्शील को लगा बुरा?

दर्शील सफारी ने हाल में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें बुरा लगा कि आमिर खान ने उन्हें अप्रोच नहीं किया. जवाब में एक्टर ने कहा-  'मुझे लगता है कि बतौर एक्टर आपको भावनाओं से ऊपर सोचना चाहिए. कुछ भी बुरा या फिर अच्छा..ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आप उस चीज को कितना पर्सनली ले रहे हो. मैंने अपनी सोल डाल दी उसमें. इसलिए मुझे लगता कि वो फिल्म सिर्फ मेरी कहानी नहीं है बल्कि एक इमोशनल स्टोरी है. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हम लोग एक साथ देख सकते हैं. इससे हम लोग खुद से प्यार करना सीख सकते हैं.'

वो सिर्फ मेरी कभी नहीं थी

वहीं, इसके सीक्वेल का पार्ट ना होने पर बात करते हुए दर्शील ने कहा- 'किसी भी चीज को लेकर पजेसिव होना एक नेचुरल चीज है. तो मुझे लगा था कि अगर मैं इस फिल्म का हिस्सा होता तो कितना अच्छा होता. लेकिन अगर आप इसका बिग पिक्चर देखो तो ये बेस्ट प्रोडक्ट है. मुझे हमेशा से पता था कि 'तारे जमीन पर' फिल्म मेरी कहानी नहीं है. मैं बस एक जरिया था. 'तारे जमीन पर' के सारे किरदार एक जरिया हैं. वो सिर्फ मेरी कभी नहीं थी.'

4 मिनट 49 सेकेंड का वो गाना, जिसमें बेटे की मौत की दिखी थी तड़प, सुनते ही टपकने लगे थे लोगों के आंसू, बन गया था ब्लॉकबस्टर

लीगेसी का हिस्सा होकर खुश

आमिर खान की तारीफ करते हुए कहा- 'ये आमिर सर है. फिल्म बनाते वक्त इन्होंने जरूर सोचा होगा. क्योंकि उनके डिसीजन मैटर करते हैं और दर्शकों को मजा भी आता है. ठीक है कि मैं सितारे जमीन पर का हिस्सा नहीं हूं. लेकिन, मैं इस लीगेसी का पार्ट होकर खुश हूं.'
 

 

 
 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;