Aruna Irani: बॉलीवुड और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें एक बार नहीं बल्कि दो बार ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. इतनी गंभीर बीमारी होने के बावजूद भी एक्ट्रेस आज एकदम फिट दिखती हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने इस बीमारी से जंग जीतीं.
Trending Photos
Aruna Irani: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अरुणा ईरानी अक्सर अपने किरदारों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की. एक इंटरव्यू में अरुणा ईरानी ने बताया कि उन्हें एक बार नहीं, बल्कि दो बार ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. इस इंटरव्यू में उन्होंने इस जानलेवा बीमारी से लड़ाई के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने दोनों बार कैंसर से लड़ाई लड़ी और जंग जीतीं.
दो बार हुआ ब्रेस्ट कैंसर
दरअसल, अरुणा ईरानी ने हाल ही में लेहरन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें एक बार नहीं बल्कि दो बार ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था और दोनों किडनी भी फैल हो गई थी. दोनों बार उन्होंने लोगों से दूर होकर चुपचाप लड़ाई लड़ने का फैसला किया. एक्ट्रेस के इस खुलासे से फैंस को झटका लगा. अरुणा ईरानी ने टेलीविजन पर सात दशकों से भी ज्यादा समय तक काम किया है. साल 2015 में एक्ट्रेस को पहली बार कैंसर के बारे में पता चला था.
ठुकराया था डॉक्टर का फैसला
एक्ट्रेस ईरानी ने आगे बताया कि पहली बार डॉक्टरों ने गांठ को मामूली समझकर छोड़ दिया. लेकिन मेरा दिमाग मुझे कुछ और ही बता रहा था. डॉक्टरों ने मुझे कीमोथेरेपी की सलाह दी थी, लेकिन मैंने उस वक्त इलाज को छोड़ देने का फैसला किया. क्योंकि उन्हें डर था कि बालों के झड़ने और त्वचा में बदलाव आने से उनका काम थोड़ा प्रभावित हो सकता है. जिसके कारण मैंने एक गोली लेने का विकल्प चुना.
साल 2020 में बीमारी फिर उभरी
उन्होंने आगे बताया कि दुर्भाग्य से साल 2020 में कोविड-19 के दुनियाभर में फैलने से ठीक पहले यह बीमारी फिर उभर आई. इस बार एक्ट्रेस ने अपनी हिचकिचाहट को एक 'गलती' के रूप में स्वीकार किया और फिर मैंने कैंसर की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए कीमोथेरेपी को चुना. एक्ट्रेस ने बताया कि 'मेरी ही गलती थी, क्योंकि मैंने पहले कीमोथेरेपी को नहीं लिया. हालांकि फिर मैंने अपनी गलती को मानते हुए इस बार कीमोथेरेपी को लिया.'
झड़ने लगे थे बाल
एक्ट्रेस अरुणा ने आगे बताया कि कीमोथेरेपी लेने के कारण बाल झड़ने लगे, लेकिन इसके बावजूद बेहतर इलाज विधियों की वजह से बाल जल्दी वापस उग गए. हालांकि इलाज के दौरान आपके बाल झड़ते हैं, लेकिन वो जल्दी वापस आ जाते हैं.