एक फिल्म में साथ नजर आएंगे सलमान, शाहरुख और आमिर! तीनों सही कहानी का कर रहे इंतजार
Advertisement
trendingNow12680233

एक फिल्म में साथ नजर आएंगे सलमान, शाहरुख और आमिर! तीनों सही कहानी का कर रहे इंतजार

Aamir Khan: आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान ने पिछले 30 सालों में कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन कभी भी तीनों ने एक साथ फिल्म में काम नहीं किया है. हाल ही में आमिर ने इस बारे में बात की और बताया कि तीनों सही कहानी का इंतजार कर रहे हैं.  

Aamir Khan
Aamir Khan

Aamir Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह, शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ एक ही फिल्म में काम करना चाहते हैं और इसके लिए सही पटकथा का इंतजार कर रहे हैं. आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन से एक दिन पहले एक कार्यक्रम में कहा कि दर्शक भी खान तिकड़ी को एक फिल्म में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

सही पटकथा का इंतजार 
अभिनेता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सलमान, शाहरुख और मैं साथ काम करना पसंद करेंगे... हम सही पटकथा का इंतजार कर रहे हैं. मुझे लगता है कि दर्शक भी हमें साथ देखना चाहते हैं और हमने इस बारे में चर्चा भी की है. अगर कोई अच्छी कहानी आती है, तो हम उसे जरूर करेंगे. 

आमिर खान ने मिस्ट्री गर्ल के साथ मनाया जन्मदिन, गर्लफ्रेंड के नाम का किया खुलासा

तीनों ने एक साथ नहीं किया काम 
बता दें कि आमिर और सलमान 1994 की कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में एक साथ नजर आ चुके हैं. हालांकि उन्होंने कभी शाहरुख के साथ सह-अभिनय नहीं किया है. वहीं, सलमान और शाहरुख ने ‘करण अर्जुन’ (1995), ‘कुछ कुछ होता है’ (1998), ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ (2005) और ‘पठान’ (2023) जैसी फिल्मों में साथ काम किया. 

वहीं इस कार्यक्रम में आमिर ने राजकुमार संतोषी की ‘अंदाज अपना अपना’ के बहुप्रतीक्षित दूसरे भाग के आने की संभावना पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि ‘अंदाज अपना अपना 2’ बनाई जाए. हमने राज जी से कहा है कि हम इस पर काम करना चाहते हैं और मुझे लगता है कि दर्शक भी फिल्म देखना चाहते हैं. हम उनका इंतजार कर रहे हैं. वह अभी पटकथा पर काम कर रहे हैं. 
इनपुट- एजेंसी 

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;