‘सैयारा’का खौफ! 'सन ऑफ सरदार 2' को हिट कराने के लिए मेकर्स ने बनाया बंपर प्लान, आधे दाम में मिल रही टिकट
Advertisement
trendingNow12861369

‘सैयारा’का खौफ! 'सन ऑफ सरदार 2' को हिट कराने के लिए मेकर्स ने बनाया बंपर प्लान, आधे दाम में मिल रही टिकट

Son of Sardaar 2 Offer: 1 अगस्त को अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज दिया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग करने पर आपको 50% की छूट दी जा रही है.

 

‘सैयारा’का खौफ! 'सन ऑफ सरदार 2' को हिट कराने के लिए मेकर्स ने बनाया बंपर प्लान, आधे दाम में मिल रही टिकट

Son Of Sardaar 2 Ticket Offer: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ का जलवा बरकरार है. लेकिन 1 अगस्त को अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ’सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है. दरअसल, इस फिल्म की प्रमोशन में मेकर्स खूब मेहनत कर रहै है. क्योंकि इस फिल्म का पहला पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आया था और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. हालांकि, इस फिल्म को हिट कराने के  लिए मेकर्स ने एक शानदार ऑफर निकाला है. आप इस ऑफर के तहत ‘सन ऑफ सरदार 2’ की बुकिंग आधे दाम में कर सकते हैं. दरअसल, इसकी जानकारी जियो स्टूडियो ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. 

जानें कैसे मिलेगी टिकट

जियो स्टूडियो ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि अगर आप टिकट को Bookmyshow से बुक करते हैं, तो आपको 50% की छूट दी जाएगी. आपको टिकट बुक करते वक्त SOS2 कूपन का इस्तेमाल करना होगा. आपको बता दें कि इस बार अजय देवगन की फिल्म के लिए काफी बड़ी चुनौती है. क्योंकि अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे की फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा है. 

 

क्या हिट हो पाएगी ‘सन ऑफ सरदार 2’ ?

बॉक्स ऑफिस पर अब भी अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म ‘Saiyaara’ छाई हुई है. बता दें कि अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को स्क्रीन मिलना भी काफी मुश्किल हो रहा है. क्योंकि थिएटर के मालिक अब भी सैयारा के स्क्रीन बुक रखना चाहते हैं, या फिर ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 का इंतेजार कर रहे है. अब देखना ये होगा कि कहीं अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 कहीं इन दोनों फिल्मों के बीच पीसकर न रह जाए. हालांकि मेकर्स को अजय देवगन की फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

fallback

 

जानें कितने में बनी थी ‘सन ऑफ सरदार’

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ साल 2012 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. Sacnilk के रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को बनाने में 40 करोड़ रुपये का खर्च आया था. वहीं इस फिल्म ने भारत में लगभग  141.89 करोड़ रुपये की कुल कमाई की थी. हालांकि, ‘सन ऑफ सरदार 2’ को बनाने में कितने रुपये लगे हैं इसका कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
ज़ी न्यूज़ डेस्क

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.

 

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;