अमिताभ बच्चन या सलमान खान? दोनों में कौन है सबसे ज्यादा अमीर, जानकर नहीं होगा यकीन
Advertisement
trendingNow12845547

अमिताभ बच्चन या सलमान खान? दोनों में कौन है सबसे ज्यादा अमीर, जानकर नहीं होगा यकीन

सलमान खान और अमिताभ बच्चन की फीस की लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि दोनों में कौन सा सितारा सबसे ज्यादा अमीर है. ये नाम ऐसा है जिसे जानकर आपरो झटका न लग जाए.

अमिताभ बच्चन और सलमान खान
अमिताभ बच्चन और सलमान खान

Amitabh Bachchan VS Salman Khan Who is More Rich: अमिताभ बच्चन जल्द ही 'कौन बनेगा करोड़पति' सीरियल से टीवी पर कमबैक कर रहे हैं. ये 'केबीसी' का 17वां सीजन होगा. इस क्विज शो लेकर काफी बज बना हुआ है. इस शो बिग बी कई साल से होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में इस शो को लेकर अमिताभ बच्चन की फीस भी रिवील हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करने की इतनी तगड़ी फीस ले रहे हैं कि इनके सामने सलमान खान भी फेल हो गए. लेकिन,क्या आपको पता है कि नेटवर्थ के मामले में कौन किससे आगे है.

कौन है ज्यादा अमीर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन की नेटवर्रथ करीबन 1600 करोड़ है. वहीं सलमान खान की फीस की बात करें तो वो 2900 करोड़ है. ऐसे में नेटवर्थ के मुकाबले में सलमान खान बिग बी से काफी ज्यादा आगे हैं.

सलमान को छोड़ा पीछे

sisat.com की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन 'केबीसी 17' (KBC 17) के एक एपिसोड की 5 करोड़ फीस ले रहे हैं.ये शो हफ्ते में 5 बार आता है. इस लिहाज से एक्टर को एक हफ्ते के करीबन 25 करोड़ मिलेंगे. ऐसे में इस मोटी रकम की वजह से अमिताभ बच्चन टीवी के हाईएस्ट पेड टीवी होस्ट बन गए हैं. यानी कि सलमान खान को भी मात दे दी है.

सलमान लेते हैं 24 करोड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan) 'वीकेंड का वार' एपिसोड के लिए 'बिग बॉस' 'ओटीटी 2' के दौरान 12 करोड़ चार्ज कर रहे थे. ऐसे में वो 'वीकेंड का वार' दो बार हफ्ते में शूट करते हैं. जिसके अनुसार उनकी फीस कुल एक हफ्ते की 12 करोड़ के हिसाब से 24 करोड़ हुई. ऐसे में सलमान को बिग बी ने फीस में मात दे दी है और सबसे तगड़ी फीस लेने वाले हाईएस्ट टीवी होस्ट बन गए हैं.

2 घंटा 30 मिनट की वो धुंआधार फिल्म, आते ही निकाल दिया सारे बड़े स्टार्स की फिल्मों का तेल, 7 करोड़ के बजट में कमाए 90 करोड़, बनीं नंबर 1

11 अगस्त से आएगा केबीसी 17

'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17' 11 अगस्त से ऑनएयर होगा. इसका ऐलान खुद सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर किया. इस शो के कई मजेदार वीडियो सामने आए हैं जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आए थे. इस शो का पहला वीडियो इसी साल 4 अप्रैल को पहली बार आया था. जिसमें उन्होंने बताया कि शो के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन हो गए हैं और वो उसे इस्तेमाल करें. हालांकि बॉलीवुड हंगामा ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि बिग बी पर्सनल रीजन की वजह से ये शो नहीं करेंगे. हालांकि ये खबरें  झूठी निकलीं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;