Budh Nakshatra Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध को वाणी, धन, सुख, बुद्धि और व्यापार का कारक माना जाता है. दूसरे ग्रहों की तरह बुध ग्रह भी समय-समय पर अपनी चाल बदलता है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, बुध देव 22 अगस्त 2025 को अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं.
बुध का यह नक्षत्र परिवर्तन कुंभ राशि वालों के लिए अनुकूल और लाभकारी है. इस दौरान कुंभ राशि के जातकों को करियर में स्थिरता, व्यापार विस्तार और आर्थिक स्थिरता का लाभ मिलेगा. विदेश यात्रा या संपत्ति से संबंधित सौदों में सफलता और पारिवारिक जीवन में सुख-शांति की संभावना बनेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मकर राशि वालों के लिए बुध का यह नक्षत्र परिवर्तन साझेदारी, व्यापार और व्यावसायिक नेटवर्क में वृद्धि का समय लेकर आएगा. इस दौरान वैश्विक लेन-देन या आयात-निर्यात से जुड़े कामों में सफलता की संभावना है. इसके अलावा आर्थिक स्थिरता बनी रहेगी. धन आगमन के कई स्रोत बनेंगे.
बुध का यह नक्षत्र परिवर्तन वृश्चिक राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस दौरान वृश्चिक राशि के जातकों को अचानक बड़ा धन लाभ होगा. इसके अलावा पुराने निवेश से भी लाभ की संभावना है. पारिवारिक रिश्तों में सुधार होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को खुशखबरी मिलेगी. धन की स्थिति अच्छी रहेगी.
बुध का शासन होने के कारण कन्या राशि वालों के लिए यह समय विशेष रूप से सौभाग्य और आर्थिक प्रगति से भरा रहेगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा, पदोन्नति या नई जिम्मेदारियों के अवसर बनेंगे और लव और व्यावसायिक संबंधों में भी मधुरता आएगी.
बुध के अश्लेषा नक्षत्र गोचर के दौरान मेष राशि वालों को व्यापारिक लाभ, संचार कौशल में सुधार और सामाजिक प्रतिष्ठा वृद्धि जैसी खुशियां मिल सकती हैं. संपत्ति संबंधित मामलों में सफलता और परिवार के साथ बेहतर तालमेल का लाभ मिलेगा. कारोबार में जबरदस्त आर्थिक लाभ का योग है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध का यह नक्षत्र परिवर्तन 5 राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी है. इस दौरान इन राशि के जातकों को नौकरी-व्यापार में जबरदस्त तरक्की देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं उन भाग्यशाली राशि वालों के बारे में.
ट्रेन्डिंग फोटोज़