बहन बिंदु संग क्यों कभी नहीं बना अरुणा ईरानी का करीबी रिश्ता, बोलीं- 'हमेशा रखा खुद से दूर'
Advertisement
trendingNow12803943

बहन बिंदु संग क्यों कभी नहीं बना अरुणा ईरानी का करीबी रिश्ता, बोलीं- 'हमेशा रखा खुद से दूर'

अरुणा ईरानी अपनी फिल्मों की वजह से तो काफी चर्चा में रही हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने परिवार और दिग्गज एक्ट्रेस बिंदु संग अपने रिश्तों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

बहन बिंदु संग क्यों कभी नहीं बना अरुणा ईरानी का करीबी रिश्ता, बोलीं- 'हमेशा रखा खुद से दूर'

दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी (Aruna Irani) तमाम फिल्मों का हिस्सा बनीं, इस दौरान उन्होंने हर जॉनर की भूमिकाएं निभाईं. उन्होंने हर बार ही अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को हैरान किया है. अपने लंबे करियर के दौरान अरुणा ने हिंदी के साथ-साथ कन्नड़, मराठी और गुजराती सिनेमा में खूब किया. अरुणा 500 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा बनीं. हालांकि, इस बार एक्ट्रेस अपने इस इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में लेहरें को दिए एक इंटरव्यू में दिग्गज एक्ट्रेस और कजिन बिंदु के साथ अपने रिश्ते पर बात की है. इस दौरान अरुणा ने खुलासा किया है कि एक ही परिवार से होने के बावजूद उन दोनों का रिश्ता क्यों कभी करीबी नहीं रहा.

बच्चों की वजह से मजबूर थी अरुणा की मां
अरुणा ने परिवार के बारे में बात करते हुए बताया, 'बिंदु मेरी सौतेली मासी की बेटी हैं. मेरे नाना की दो पत्नियां थीं, एक मेरी मां की मां थीं और दूसरी कोई और थीं. बिंदु दूसरी पत्नी की बेटी थीं. हम कभी बहनों की तरह करीबी नहीं रहे पाए. उनके पिता नानुभाई देसाई डायरेक्टर थे. उनका परिवार हमेशा हमसे दूरी बना कर रखता था. दरअसल, बात ये थी कि हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे, इसलिए मेरी मां अक्सर ज्योति मासी से पैसे उधार लेती रहती थीं, क्योंकि वो अपने बच्चों को तो भूखा नहीं रख सकती थीं, ना?'

परिवार की परिस्थितियों ने पैदा की दूरियां
अरुणा ने बताया कि उनके परिवार की परिस्थितियों की वजह से उनके और बिंदु के बीच दूरी बनी रही. एक्ट्रेस ने कहा, 'मां मुझे उनसे बार-बार 50 रुपये या 30 रुपये मांगने के लिए ज्योति मासी के पास भेजती थीं. उन्हें ये पसंद नहीं था. इसमें कोई गलत बात नहीं थी, लेकिन वे सोचते थे कि ये क्या घड़ी-घड़ी पैसे मांगते हो. इस वजह से हमारे बीच दूरी रहती थी, क्योंकि हमें लगता था कि इससे कोई अनबन हो सकती है.' 

एक्ट्रेस बनने के बावजूद नहीं हुई मुलाकात
अरुणा ने अपनी बात पूरी करते हुआ आगे कहा, 'जब हम दोनों अभिनेत्रियां बन गईं तब भी हम करीब नहीं आ पाए, क्योंकि हमने कभी साथ काम ही नहीं किया. लोग या तो बिंदु को चुनते थे या अरुणा को, इसलिए हमें कभी मिलने का मौका ही नहीं मिल पाया.'

'मिहिर-तुलसी का प्यार अब...' अमर ने बताई 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की कहानी

अपने हर किरदार में जान डाल देती हैं अरुणा
गौरतलब है कि अरुणा ईरानी इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और देखते ही देखते वह एक मशहूर एक्ट्रेस बन गईं. बाद में अरुणा ने टीवी प्रोडक्शन और डायरेक्शन में भी काम किया. एक्ट्रेस ने अपने करियर में लीड एक्ट्रेस से लेकर कॉमेडी और खलनायिका का रोल भी बहुत खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा. आज भी वह जिस भी किरदार को निभाती हैं उसमें जान डाल देती हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;