इस प्रोड्यूसर के आगे शाहरुख-सलमान-आमिर भी गरीब, बेतहाशा है प्रॉपर्टी; नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग
Advertisement
trendingNow12704940

इस प्रोड्यूसर के आगे शाहरुख-सलमान-आमिर भी गरीब, बेतहाशा है प्रॉपर्टी; नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग

Bollywood Richest Man: बॉलीवुड का सबसे अमीर शख्स अगर आपसे पूछा जाए तो आप सबसे पहले शाहरुख खान का ही नाम लेंगे, लेकिन आप गलत हैं. बॉलीवुड का सबसे अमीर शख्स कोई एक्टर नहीं, बल्कि एक फिल्म प्रोड्यूसर है. उनकी नेटवर्थ जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. 

 

कौन है बॉलीवुड का सबसे अमीर आदमी?
कौन है बॉलीवुड का सबसे अमीर आदमी?

Forbes Billionaire List 2025: बॉलीवुड के स्टार्स की नेटवर्थ करोड़ों में है और इस मामले में बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान तमाम सितारों को टक्कर देते हैं. शाहरुख खान की नेटवर्थ सलमान और आमिर से भी काफी ज्यादा है. इसी वजह से शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर हैं. आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आप गलत हैं. दरअसल, बॉलीवुड के सबसे अमीर होने का खिताब किसी और शख्स को जाता है, जिसका खुलासा फोर्ब्स बिलियनेयर लिस्ट 2025 में हुआ है. इस लिस्ट में दुनियाभर के अरबपतियों के नाम शामिल हैं, जिसमें भारत के 205 अरबपति शामिल हैं. 

यह प्रोड्यूसर है सबसे अमीर 
इस लिस्ट के मुताबिक, बॉलीवुड का सबसे अमीर शख्स कोई एक्टर नहीं, बल्कि एक ऐसा शख्स है जो कभी टूथब्रश बेचता था और अब एक फिल्म प्रोड्यूसर है. फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला बॉलीवुड के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. फोर्ब्स बिलियनेयर की लिस्ट 2025 के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 12,062 करोड़ (1.5 बिलियन डॉलर) है. इसी वजह से अमीरी के मामले में रॉनी स्क्रूवाला ने बॉलीवुड के किंग खान को मात दे दी है. शाहरुख खान की नेटवर्थ 6,566 करोड़ रुपये है. बता दें कि सलमान खान की नेटवर्थ 3,325 करोड़ और आमिर खान की 1,876 करोड़ है. अगर तीनों खान की नेटवर्थ मिला दी जाए तो भी रॉनी स्क्रूवाला की नेटवर्थ ज्यादा होगी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

बन गए इंडस्ट्री में सबसे अमीर 
बता दें कि अमीरी के मामले में रॉनी स्क्रूवाला ने बॉलीवुड के अमीर फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा को भी पीछे छोड़ दिया है. आदित्य चोपड़ा की नेटवर्थ 6,821 करोड़ है. इसी के साथ रॉनी स्क्रूवाला अब इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार से भी अमीर बन गए हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

कभी टूथब्रश बेचते थे रॉनी स्क्रूवाला
बता दें कि रॉनी स्क्रूवाला साल 1956 में बॉम्बे में जन्मे थे और 70 के दशक के आखिर में उन्होंने टूथब्रश बनाने का काम शुरू किया था. उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बहुत सी शानदार फिल्में बनीं, जिसमें  'स्वदेश', 'रंग दे बसंती', 'जोधा अकबर', 'फैशन' और 'डेल्ही बेली' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इसी के साथ कई टीवी शोज भी बने हैं, जिसमें 'हिप हिप हुर्रे', 'शाका लाका बूम बूम', 'खिचड़ी' और 'शरारत' शामिल हैं. 

वहीं साल 2012 में उन्होंने UTV को एक बिलियन डॉलर में डिज्नी को बेच दिया और पांच साल बाद RSVP मूवीज की स्थापना की. मनोरंजन की दुनिया में वापसी के बाद उन्होंने केदारनाथ, उरी, द स्काई इज पिंक और सैम बहादुर जैसी फिल्मों को बनाया.   

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;