Bollywood Top Director: हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के एक जान-माने डायरेक्ट की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनको देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए. वजन घटाने के मामले में इस मशहूर डायरेक्टर ने ऐसा कमाल कर दिखाया कि देखने वाले देखते ही रह गए.
Trending Photos
Boney Kapoor Loses 26 Kgs: हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर्स में से एक करण जौहर इन दिनों अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. साथ ही उनके लगाटार घट रहे वजन को लेकर लोग उनको काफी ट्रोल भी कर रहे हैं, लेकिन हम यहां इंडस्ट्री की 'लेडी सुपरस्टार' यानी श्रीदेवी के पति और हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्मों के सौगात देने वाले डायरेक्टर बोनी कपूर की बात कर रहे हैं.
बोनी कपूर भी इन दिनों अपने हैरान कर देने वाले जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में छा गए हैं. हास ही में मशहूर सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनको देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए. 69 की उम्र में अपना 26 किलो वजन घटाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले उनका वजन 102 किलो था और वे लंबे समय से अपने वजन घटाने पर काम कर रहे थे.
69 की उम्र में घटाया 26 किलो वजन
अब उन्होंने अपना 26 किलो वजन घटा लिया है, जिसके बाद अब उनका वजन लगभग 76 किलो हो गया. बोनी कपूर की वायरल तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. जिनमें वो कैजुअल और सेमी-फॉर्मल लुक में नजर आ रहे हैं. फैंस उनकी बदली हुई पर्सनालिटी की खूब तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों को ये जानने की उत्सुक हैं कि आखिर उन्होंने ये ट्रांसफॉर्मेशन कैसे किया. बोनी कपूर ने इस बदलाव के पीछे अपना डाइट प्लान बताया.
डेंगू से ठीक होकर घर लौटे विजय देवरकोंडा, फैंस की खुशी का नहीं ठिकाना, अब जल्द ही...
फॉलो करते हैं सख्त रूटीन
साथ ही उन्होंने बताया डिसिप्लिन रूटीन. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोनी कपूर ने अपनी डाइट को बहुत सख्ती से फॉलो कर रहे हैं. वे रात का खाना नहीं खाते, बल्कि सिर्फ सूप लेते हैं. सुबह के नाश्ते में केवल फ्रूट जूस और ज्वार की रोटी खाते हैं. खास बात ये है कि उन्होंने कोई एक्सरसाइज या वर्कआउट नहीं किया. सिर्फ डाइट और सेल्फ कंट्रोल की मदद से उन्होंने ये कमाल कर दिखाया है. पिछले साल बोनी कपूर ने इस ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में खुलकर बात की थी.
वजन घटाने के बाद लगवाए 6000 बाल
उन्होंने बताया कि उन्होंने बालों की ट्रांसप्लांट भी करवाई है. उन्होंने बताया था, 'मेरी पत्नी श्रीदेवी अक्सर कहती थीं, ‘पहले वजन घटाओ, फिर बालों की चिंता करना’. लेकिन कुछ लोग कहते थे, ‘गंजे लोग लकी होते हैं, जैसे यश चोपड़ा’. इसीलिए मैं काफी समय तक गंजा ही रहा'. उन्होंने आगे बताया था कि एक दिन उन्होंने आखिरकार बालों की ट्रांसप्लांट करवाने का फैसला किया. उन्होंने कहा, 'सिर्फ तीन दिन में लगभग 6000 बाल लगाए गए'.
'पहले वजन घटाया और फिर ट्रांसप्लांट करवाया'
उन्होंने बताया, 'मेरी पत्नी की वो बात मेरे मन में थी, इसलिए पहले वजन घटाया और फिर ट्रांसप्लांट करवाया'. बोनी ने माना कि उनके लिए एक्सरसाइज करना मुश्किल है, लेकिन फिर भी उन्होंने करीब 14 किलो वजन पहले कम किया. इस दौरान बोनी कपूर ने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक बार उनकी बेटी ने श्रीदेवी की राय के बारे में बात की थी. बेटी ने कहा, 'मां को लगता था कि ट्रांसप्लांट के बाद आप और अच्छे दिखने लगोगे'.