2 घंटे 23 मिनट की वो पहली फिल्म जिसने की थी 1 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई, ब्लैक एंड व्हाइट पर्दे में भी 184 हफ्तों तक किया था थिएटर्स पर राज
Advertisement
trendingNow12869192

2 घंटे 23 मिनट की वो पहली फिल्म जिसने की थी 1 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई, ब्लैक एंड व्हाइट पर्दे में भी 184 हफ्तों तक किया था थिएटर्स पर राज

First Bollywood Film to Earn 1cr: भारत में बहुत से ऐसी फिल्में बनती हैं जिसे दर्शकों का बेइंतहा प्यार मिलता है. कई ऐसी फिल्में भी होती हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताएंगे जिसने 184 हफ्ते थिएटर में राज कर के 1 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म का खिताब अपने नाम किया था.

2 घंटे 23 मिनट की वो पहली फिल्म जिसने की थी 1 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई,  ब्लैक एंड व्हाइट पर्दे में भी 184 हफ्तों तक किया था थिएटर्स पर राज

Kismet Earn 1cr in 1943: सिनेमा के इतिहास में बहुत सी ऐसी फिल्में बनी हैं जो बेहद ही पॉपुलर हैं, पर कई ऐसी फिल्में भी हैं जिनके बारे में आज के जनरेशन के लोगों को भनक तक नहीं है. बहुत सी ऐसी पुरानी फिल्में हैं जिनके बारे में आजकल के जनरेशन के बच्चों को भी पता है.  हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहें हैं जो भारत की पहली 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने 184 हफ्तों तक थिएटर में राज कर ये मुकाम हासिल किया था.
 

किस्मत
साल 1943 में रिलीज हुई ज्ञान मुखर्जी की किस्मत ने तब से समय में भी 1 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में ग्रे शेड के कंसेप्ट को भी दिखआया गया था जिसे बाद में मशहूर कलाकार जैसे अमिताय़भ बच्चन और शाहरुख खान नें भी फॉलो किया था. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अशोक कुमार, मुमताज शांति और शाहनवाज थे.
 

क्या होता है ग्रे शेड रोल
ग्रे शेड किरदार एक ऐसा रोल होता है जिसमें अच्छाई और बुराई दोनों होती है. इस फिल्म में अशोक कुमार ने एक जेब करते का रोल निभाया था जो सही और गलत के बीच बुरी तरह से फंसा हुआ रहता है. जिस जमाने में सीधे साधे हीरो के रोल का बोलबाला था उस जमाने में इस फिल्म ने  ग्रे शेड रोल से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी.
 

कंट्रोवर्शियल
इस फिल्म ने कई संवेदनशील मुद्दों पर भी बात की थी जो उस जमाने में काफी कंट्रोवर्शियल माने जाते थे. इस फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी को भी दिखाया गया था जो बिन ब्याही मां थी.  इस फिल्म में स्वतंत्रता संग्राम को प्रोत्साहित करने वाली भावनाएं भी थीं जिसे काफी पसंद किया गया था.
 

ताबड़तोड़ कमाई
किस्मत फिल्म में देशभक्ति वाले कई ऐसे गाने थे जिसने इस फिल्म को सुपरहिट बनाने में काफी मदद की थी. ये फिल्म लगभग 2 लाख रुपए में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ से ऊपर का कारोबार किया था. इस फिल्म के लगभग 3.5 करोड़ टिकट बिके थे जो आजकल के कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से काफी ज्यादा हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शाम्भवी पूनम

जी न्यूज के लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट सेक्शन में, ये फैशन, डिजाइन, और ट्रेंडिंग गॉसिप पर अपनी खास पैनी नजर रखती हैं. ये नए फैशन ट्रेंड्स, बॉलीवुड की चमक-दमक, और डिजाइन की दुनिया में होने वाले हर बद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;