मथुरा के बाद जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं हेमा मालिनी, खेली खूब होली
Advertisement
trendingNow12681621

मथुरा के बाद जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं हेमा मालिनी, खेली खूब होली

मथुरा के बाद सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस होली के रंग में डूबी नजर आईं.

 

हेमा मालिनी
हेमा मालिनी

Hema Malini Holi Jagannath Temple: एक्ट्रेस और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं. दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने महाप्रभु के साथ होली भी खेली.हेमा मालिनी ने बताया कि मथुरा के बाद वह पुरी पहुंची और यहां होली के अवसर पर दर्शन करके उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है.

जगन्नाथ पहुंचीं हेमा मालिनी

उन्होंने कहा,'आज महाप्रभु के साथ होली खेलकर मुझे बहुत खुशी हुई. मैंने कल मथुरा में होली मनाई और उसके बाद आज यहां आई.'हेमा मालिनी के साथ भाजपा नेता रतिकांत और संबित पात्रा भी नजर आए.एक्ट्रेस ने ओडिशा के लोगों का भी आभार जताया. इस बीच कोलकाता की कलाकार निशा साहू नामक एक युवा नर्तकी ने महाप्रभु के लिए मंदिर के सिंहद्वार के सामने नृत्य किया.प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हेमा ने उनके कौशल की सराहना की और उन्हें अपनी कला का अभ्यास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही हेमा मालिनी ने लोगों को होली का खास संदेश भी दिया.उन्होंने कहा, 'आप भी अच्छे से होली खेलिए और खूब रंग लगाइए.भगवान को फूलों की होली बहुत पसंद है तो उनके साथ फूलों वाली होली भी खेलिए.'

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा,यह गर्व की बात है कि मथुरा से भाजपा नेता और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी जी, मथुरा से आज जगन्नाथ धाम पुरी आई हैं. उन्होंने ओडिशा की मिठाई पिट्ठा भी खाया. वह ओडिशा की कला, संस्कृति और परंपरा को भी जाना.'

'ठंडा पानी सिर पर डालो...'जहीर इकबाल ने नहीं मनाई सोनाक्षी सिन्हा संग पहली होली तो भड़के ट्रोलर्स, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

किया ओडिसी और कथक

प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया द्वारा भुवनेश्वर में आयोजित वृंदावन महोत्सव में हेमा मालिनी ने ओडिसी और कथक किया. वार्षिक कार्यक्रम में पुरी के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौजूद थे. संबित पात्रा ने हेमा मालिनी को भगवान जगन्नाथ की एक चांदी की नक्काशीदार कलाकृति भी भेंट की.

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;