महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर बन रही डॉक्यू-सीरीज! जैकलीन फर्नांडिस को भी मिला ऑफर, क्या होगा एक्ट्रेस का फैसला?
Advertisement
trendingNow12732725

महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर बन रही डॉक्यू-सीरीज! जैकलीन फर्नांडिस को भी मिला ऑफर, क्या होगा एक्ट्रेस का फैसला?

Jacqueline Fernandez: हाल ही में एक खबर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर एक ओटीटी प्लेटफॉर्म डॉक्यू-सीरीज बनाने जा रहा है, जिसके लिए आजैकलीन फर्नांडिस को भी अप्रोच किया गया है. हालांकि, उनकी तरफ से क्या जवाब आया है इसके बारे में अभी कुछ बताया नहीं गया. 

महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर बनने जा रही डॉक्यू-सीरीज!
महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर बनने जा रही डॉक्यू-सीरीज!

Sukesh Chandrashekhar Docu-series: 2021 में जैकलीन फर्नांडिस और ठग सुकेश चंद्रशेखर के कथित रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब खबर है कि इस कहानी पर एक बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म डॉक्यू-सीरीज बना रहा है. इसमें सुकेश के जीवन और 200 करोड़ के ठगी मामले को दिखाया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज के लिए जैकलीन से भी संपर्क किया गया है ताकि वे अपनी कहानी खुद लोगों के सामने रख सकें. इस प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जैकलीन का नजरिया डॉक्यूमेंट्री में बहुत अहम होगा. 

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये डॉक्यू-सीरीज सुकेश चंद्रशेखर की जिंदगी के हर पहलू को सामने लाएगी. उनके शुरुआती लॉटरी घोटालों से लेकर लग्जरी गिफ्ट स्कैम तक. प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्र बताते हैं कि जैकलीन इस मामले की मेन विटनेस रही हैं, इसलिए उनकी कहानी दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प हो सकती है. बताया जा रहा है कि अगर जैकलीन खुलकर अपनी बात रखेंगी, तो ये प्रोजेक्ट और भी दमदार बन जाएगा, लेकिन अगर वो चुप रहीं तो कहानी अधूरी रह सकती है.

डॉक्यू-सीरीज पर सोच-विचार कर रहीं जैकलीन

‘हाउसफुल 5’ एक्ट्रेस जैकलीन फिलहाल इस ऑफर पर सोच-विचार कर रही हैं. बताया जा रहा है कि उनके करीबी दोस्त उन्हें सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. जैकलीन को डर है कि अगर उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया, तो इससे उनकी इमजे को नुकसान हो सकता है. इसलिए वो जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लेना चाहतीं. उन्हें ये भी ध्यान रखना होगा कि उनकी बातों को किस तरह से दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा. डॉक्यू-सीरीज बनाने वाली टीम ने रिसर्च का काम भी शुरू कर दिया है. 

राखी सावंत ने पहलगाम हमले पर बनाया VIDEO, बोलीं- ‘हिंदुस्तान से मुसलमानों को...’

डॉक्यू-सीरीज में डिटेल में दिखाई जाएंगी ये बातें 

खबर है कि ये सीरीज सिर्फ कानूनी मामलों को ही नहीं दिखाएगी, बल्कि इसे साइकोजिकल थ्रिलर और सोशल केस स्टडी के तौर पर भी पेश किया जाएगा. इसमें सुकेश की ओर से अपनाए गए तरीके, जैसे वायरटैपिंग, हाई-प्रोफाइल घूसखोरी और सीक्रेट प्रॉपर्टी डील्स को भी दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा. कुल मिलाकर मेकर्स इसे एक जबरदस्त और मिस्टीरियस अंदाज में दिखाना चाहते हैं. इस समय डॉक्यू-सीरीज शुरुआती स्टेज में है. राइटर टीम इस साल के आखिर तक कहानी का फ्रेम तय करने वाली है. 

fallback

2026 तक शुरू हो सकती है शूटिंग

अगर सब कुछ प्लानिंग के मुताबिक चलता रहा, तो 2026 के बीच में इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है. चूंकि मामला सेंसिटिव है, इसलिए लीगल टीम भी शुरू से ही जुड़ी हुई है ताकि हर तथ्य की सही तरह से जांच हो और कोई कानूनी पेंच न फंसे. मेकर्स चाहते हैं कि पूरी कहानी सच्चाई पर आधारित हो. इसी बीच, सुकेश ने जैकलीन की मां किम के निधन के बाद उनको एक इमोशनल लेटर लिखा, जिसमें उसने बताया कि बाली में उसने किम की पसंदीदा फूलों का एक गार्डन बनवाया है और वेटिकन में एक प्रार्थना सभा भी आयोजित करवाई है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;