फिल्मों के सेट पर कलाकारों के बीच लड़ाई के किस्से तो आम हैं. हाल ही में गोविंदा ने अपनी फिल्म कुली नंबर वन की शूटिंग के दौरान दिवंगत अभिनेता संग हुई एक बहस का जिक्र किया.
Trending Photos
Govinda and Kader Khan Fight: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए 90s वाला दौर अपने आप में ही खास था. इस दौर में बॉलीवुड ने कई यादगार फिल्में दी. इसी दौरान बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने कई बड़ी और सुपरहिट फिल्में की. कुछ फिल्मों में दिवंगत अभिनेता कादर खान संग गोविंदा का फन बैंटर देखते ही बना. दोनों ने साथ में कई फिल्में की और कुछ सीन्स को तो आज भी लोग बड़े ही चाव से देखते हैं. साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म कुली नंबर वन में भी दोनों साथ थे और अपने हालिया इंटरव्यू में गोविंदा ने इस फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है.
गोविंदा ने किया पुराने दिनों को याद
गोविंदा ने मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में पुराने दिनों को याद किया है. गोविंदा ने बताया है कि किस तरह से फिल्मों के सेट पर हंगामा हो जाया करता था. फिल्म कुली नंबर वन की शूटिंग के दिनों की बात करते हुए गोविंदा ने याद किया कि किस तरह से एक बार कादर खान के साथ उनकी बहस हो गई थी. गोविंदा ने कहा, 'मैं सुबह सात बजे से शूटिंग के लिए पहुंचा था, मैं बैठा हूं., इंतजार कर रहा हूं, 12 बजे के 10 मिनट पर शॉट लगाया है. तो मैंने खाना ऑर्डर कर दिया. को कादर खान जी आए और बोले ये टाइम खाना खाने का है? तो मैंने बोला लीजिए आप भी खाइए'. इसी बात पर गोविंदा और कादर खान के बीच तगड़ी बहस छिड़ गई.
गोविंदा को पड़ी थी कादर खान से गाली
बहसबाजी के बीच ही गोविंदा ने कादर खान से साफ-साफ कह दिया कि वह अब खाना खाने के बाद ही शॉट देंगे. इसके बाद कादर खान ने उनसे कहा कि क्या वह डरते नहीं है. इस पर गोविंदा ने कहा कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ भगवान से डर लगता है. गोविंदा ने पॉडकास्ट में आगे बताया कि कादर खान उन्हें गाली देकर निकल गए और उनके बिना ही शूटिंग करने लगे। शूटिंग करने के बीच ही कादर खान कहीं चले गए थे. कुछ देर बाद जब वह लौटकर वापस आए तो गोविंदा के पास गए और उनके हाथों को चूमते हुए कहा कि उनमें कुछ तो बात जरूर है. पॉडकास्ट में गोविंदा ने आगे कहा कि कादर खान उन्हें बहुत मानते थे और उनपर खूब प्यार भी लुटाते थे. बता दें कि गोविंदा और कादर खाने ने कुली नंबर वन के अलावा हीरो नंबर वन, दुल्हे राजा और दीवाना मस्ताना जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.