Babil Khan: हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपने दमपर इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुके हैं. अपने 3 साल के करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं, जिसको यूजर्स बॉलीवुड से जोड़ रहे हैं. चलिए जानते हैं आखिर क्या है इस वायरल वीडियो का सच?
Babil Khan Viral Video: हाल ही में हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक वीडियो रेडिट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने उनके फैंस को भी चिंता में डाल दिया है. इस इमोशनल वीडियो में बाबिल काफी परेशान नजर आ रहे हैं और साथ ही फूट-फूटकर रोते हुए फिल्म इंडस्ट्री की हालत पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि, ये एक प्रमोशनल वीडियो बताया जा रहा है, जो उनकी फिल्म से जुड़ा है.
वीडियो की शुरुआत में बाबिल कहते हैं, 'बॉलीवुड बहुत खराब है, बहुत बदतमीज है'. इस दौरान वे कुछ नाम भी लेते हैं और फिर रोने लगते हैं. वीडियो में उनके चेहरे पर इमोशन्श और आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते हैं. उनके इस तरह के हाव भाव को देखकर उनके फैंस भी काफी परेशान हो गए और उनकी मेंटल हेल्थ को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. उनके इस वीडियो पर कई रेडिट यूजर्स के साथ-साथ उनके फैंस भी कमेंट्स कर रहे हैं. हालांकि, बाबिल की इस वायरल वीडियो का सच कुछ और ही है.
another part of the story babil had put
byu/Anxious_Scratch2449 inBollyBlindsNGossip
वीडियो में फू-फूटकर रोए बाबिल खान
कई यूजर्स का कहना है कि शायद बाबिल खुद को इंडस्ट्री में अकेला और अलग-थलग महसूस कर रहे हैं. कुछ का तो ये भी कहा है कि शायद वो किसी तरह की बड़ी परेशानी से गुजर रहे हैं और सभी को उनके लिए थोड़ा सेंसिटिव और काइंड होना चाहिए. दरअसल, ये वीडियो उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'लॉग आउट' का एक प्रमोशनल वीडियो है, जिसको उन्होंने गलती से शेयर कर दिया था. हालांकि, बाद में उन्होंने इस वीडियो को हटा दिया था, लेकिन तब तक ये वीडियो वायरल हो चुका था.
इसी बीच बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को भी डीएक्टिवेट कर दिया है. वहीं, उनकी टीम का कहना है कि उन्होंने ये कदम अपनी फिल्म 'लॉग आउट' के प्रमोशन के लिए उठाया है.
बाबिल खान का वर्कफ्रंट
हालांकि, अभी तक ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो असली है या नहीं और जी न्यूज भी इसकी पुष्टि नहीं करता. इरफान ने 2018 में बताया था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर है और 2020 में उन्होंने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. इसके दो साल बाद यानी 2022 में बाबिल खान ने फिल्म 'कला' से अपने करियर की शुरुआत की और अब तक 4 फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. उनकी लिस्ट में 'फ्राइडे नाइट प्लान', 'द रेलवे मैन' और हालिया रिलीज 'लॉग आउट' शामिल हैं.