'देश का राजा कैसा हो? राहुल गांधी जैसा हो', नारों के बीच नेता प्रतिपक्ष बोले- नहीं, नहीं मैं तो...
Advertisement
trendingNow12864936

'देश का राजा कैसा हो? राहुल गांधी जैसा हो', नारों के बीच नेता प्रतिपक्ष बोले- नहीं, नहीं मैं तो...

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जब मंच पर भाषण देने आए तो पार्टी कार्यकर्ता उनके लिए नारे लगाने लगे. नारों के जवाब में राहुल गांधी ने जो कहा वो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

'देश का राजा कैसा हो? राहुल गांधी जैसा हो', नारों के बीच नेता प्रतिपक्ष बोले- नहीं, नहीं मैं तो...

Rahul Gandhi: शनिवार को कांग्रेस की तरफ से आयोजित 'लीगल कॉन्क्लेव' के दौरान उस समय दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब राहुल गांधी मंच पर बोलने आए. जैसे ही राहुल गांधी मंच पर भाषण देने पहुंचे, पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारा लगाना शुरू कर दिया. कार्यकर्ता नारा लगा रहे थे,'देश का राजा कैसा हो? राहुल गांधी जैसा हो'. इसके बाद आने वाली राहुल गांधी प्रतिक्रिया काफी वायरल हो रही है.

मैं राजा नहीं हूं...

दरअसल जिस समय पार्टी के कार्यकर्ता नारा लगा रहे थे तो राहुल गांधी ने उन्हें रोकते हुए कहा,'नहीं… नहीं… मैं राजा नहीं हूं. राजा बनना भी नहीं चाहता हूं. मैं राजा के कॉन्सेप्ट के खिलाफ हूं.' इसके बाद राहुल गांधी ने एक-एक कर सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. साथ ही चुनाव आयोग पर भी संगीन आरोप लगाए.

देखिए VIDEO:

तो प्रधानमंत्री ना होते पीएम मोदी?

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को घेरते हुए कहा,'सच तो ये है कि भारत में चुनावी सिस्टम अब मर चुका है. प्रधानमंत्री बहुत कम बहुमत से जीते हैं. अगर सिर्फ 15 सीटों पर गड़बड़ी हुई हो और हमें लगता है कि ये संख्या 70–80 के बीच है तो वो प्रधानमंत्री नहीं होते.' राहुल गांधी यह बात 2024 लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कह रहे थे.

कांग्रेस ने की 6 महीने की जांच

राहुल ने आगे कहा कि कांग्रेस ने छह महीने की जांच की है जिसमें बड़े पैमाने पर चुनावी धांधली सामने आई है. एक मिसाल देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की एक विधानसभा सीट में 6.5 लाख वोटर्स में से 1.5 लाख फर्जी थे. उन्होंने कहा,'जब हम ये डेटा रिलीज करेंगे, तो चुनावी व्यवस्था में भूचाल आ जाएगा। ये बिल्कुल एटम बम जैसा होगा.'

चुनाव आयोग अब मौजूद नहीं: राहुल

राहुल गांधी ने आगे कहा कि अब देश के अंदर चुनाव आयोग जैसी संस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसे सबूत हैं जो ये दिखाएंगे कि चुनाव आयोग जैसी संस्था अब है ही नहीं, उसे पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें 2014 से ही शक था कि चुनाव में कुछ गड़बड़ हो रही है. उन्होंने कहा कि गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा की बड़ी जीत, जहां कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी, यह सब सामान्य नहीं था.

जिसने भी सबूत देखे वो कुर्सी से गिर गया

उन्होंने महाराष्ट्र की मिसाल देते हुए कहा कि वहां विधानसभा चुनाव से पहले एक करोड़ नए वोटर जोड़ दिए गए, जिनमें से ज्यादातर ने भाजपा को वोट दिया. उन्होंने कहा कि मेरे पास जो सबूत हैं, वो जब भी मैंने किसी को दिखाए तो वो कुर्सी गिर गया, उसने कहा कि आखिर ये कैसे हो सकता है? लेकिन ये हो रहा है और सच में हो रहा है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;