Republic Day 2025: अनुपम खेर से लेकर हेमा मालिनी तक, इन फिल्मी सितारों ने खास अंदाज में दी गणतंत्र दिवस की बधाई
Advertisement
trendingNow12617831

Republic Day 2025: अनुपम खेर से लेकर हेमा मालिनी तक, इन फिल्मी सितारों ने खास अंदाज में दी गणतंत्र दिवस की बधाई

Republic Day 2025 Wishes: हेमा मालिनी से लेकर अनुपम खेर तक, फिल्मी सितारों ने दी गणतंत्र दिवस की फैंस को बधाई दी. किसी ने फोटो और किसी ने वीडियो शेयर कर देश के लिए दिखाया अपना प्यार.

Republic Day 2025: अनुपम खेर से लेकर हेमा मालिनी तक, इन फिल्मी सितारों ने खास अंदाज में दी गणतंत्र दिवस की बधाई

Republic Day 2025: देश भर में आज गणतंत्र दिवस (Republic Day Celebration) मनाया जा रहा है. वहीं, फिल्म जगत के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. बॉलीवुड भी आज देशभक्ति के रंग में रंगा दिखा. सितारों को बधाई देने वाले कलाकारों की सूची में अनुपम खेर, सुनील शेट्टी का नाम भी शामिल है. 

बॉलीवुड में छाया देशभक्ति का रंग
अनुपम खेर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनील शेट्टी, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, शिल्पा शेट्टी समेत फिल्म जगत के अन्य सितारों ने प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की बधाई सोशल मीडिया पर दी.  दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, विश्व के सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद! हैप्पी रिपब्लिक डे.

अनुपम खेर ने शेयर की फोटो
वीडियो में अभिनेता व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए. अभिनेता ने वीडियो में मनोज कुमार की फिल्म 'पूरब और पश्चिम' (1970) के गाने 'भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं' को भी जोड़ा. 

हेमा मालिनी ने गणतंत्र दिवस की दी बधाई
वहीं, अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं. हमारे देश के इतिहास में यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, जब हमने खुद को औपनिवेशिक शासन के कानूनों से मुक्त किया और अपना संविधान स्थापित किया जिसका हम पालन करते हैं. इस दिन हम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद करते हैं. इन स्वतंत्रता सेनानियों ने एक संप्रभु गणराज्य के लिए इस बदलाव को संभव बनाया. आप सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं. 

इसके अलावा दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. वहीं, अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट किया. इस वीडियो में उन्होंने प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी. 

सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर हाथ में तिरंगा लिए अपनी एक तस्वीर साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमारा संविधान: वह बंधन जो हमें एकजुट करता है, वह शक्ति जो हमें अजेय बनाती है. संविधान - हमारी पहचान, हमारा अभिमान.  साथ ही एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी रील शेयर की, जिसमें वो हरे रंग के सूट में तिरंगा लहराते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि तिरंगा लहराते हुए एक ही बात याद आती है- ये देश मेरा घर है और इसकी शान मेरी पहचान.   

इनपुट- आईएएनएस

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
मुस्कान चौरसिया

सब एडिटर (ज़ी मीडिया, न्यूज डेस्क)

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;