‘मेहमानों ने भी महसूस की...’ बेटे प्रतीक बब्बर की शादी में आई थीं स्मिता पाटिल, बहू से सपने में कही थी ये बात
Advertisement
trendingNow12861820

‘मेहमानों ने भी महसूस की...’ बेटे प्रतीक बब्बर की शादी में आई थीं स्मिता पाटिल, बहू से सपने में कही थी ये बात

Smita Patil: प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने इसी साल वैलेंटाइन डे के खास मौके पर एक प्राइवेट सेरेमनी में जिंदगी भर के लिए एक दूसरे का हाथ थामा था. दोनों की शादी प्रतीक की दिवंगत मां-एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के पुराने घर हुई थी, जिसमें सिर्फ 42 मेहमान शामिल हुए थे और इस शादी में स्मिता पाटिल भी शामिल हुई थीं. 

बेटे प्रतीक बब्बर की शादी में आई थीं स्मिता पाटिल
बेटे प्रतीक बब्बर की शादी में आई थीं स्मिता पाटिल

Prateik Babbar Priya Banerjee: हिंदी सिनेमा के सदाबहार चेहरों में से एक स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने इस साल एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. ये शादी मुंबई के बांद्रा में स्थित प्रतीक की मां स्मिता पाटिल के पुराने घर में हुई थी. दोनों ने पहले कई वेडिंग वेन्यू देखे लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने घर में ही शादी करने का फैसला किया. 

हालांकि, ये फैसला प्रतीक और प्रिया नहीं, बल्कि उनकी मां स्मिता पाटिल ने लिया था. जी हां, अपने हालिया इंटरव्यू में प्रतीक की पत्नी प्रिया ने खुलासा करते हुए बताया कि शादी से पहले स्मिता पाटिल उनके सपने में आई थी और उन्होंने ही उनसे अपने घर में शादी करने के लिए कहा था. प्रिया ने बताया कि वे शुरुआत से ही चाहती थीं कि शादी घर में ही हो. उन्होंने प्रतीक से पहले ही कह दिया था कि अगर कोई बड़ी शादी करनी है तो फिर शादी नहीं होगी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prateik smita patil (@_prat)

प्रिया बनर्जी के सपने में आई थीं स्मिता पाटिल

इस पर प्रतीक ने बताया कि असली वजह थी वो सपना जिसमें उनकी मां स्मिता पाटिल प्रिया के सपने में आई थीं और उन्होंने कहा था कि शादी इसी घर में होनी चाहिए. हालांकि, प्रिया ने तुरंत प्रतीक की बात काट दी और कहा कि ऐसा कुछ नहीं था. उन्होंने कहा कि सपनों का कोई लॉजिक नहीं होता. उनका बस इतना सा एक्सपीरियंस था कि उन्हें एक पल के लिए ऐसा महसूस हुआ कि शादी इसी घर में होनी चाहिए. ये सपना जरूर था लेकिन बहुत सिंपल था. 

‘नाक लंबी है, सर्जरी करा लो...’, 20 साल पहले जब डायरेक्टर ने विद्या बालन से कही थी ये बात, एक्ट्रेस ने एक जवाब में कर दी बोलती बंद

मेहमानों ने भी महसूस की थी उनकी मौजूदगी

प्रिया ने आगे बताया कि सपना देखने के बाद उन्हें समझ आया कि ये घर स्मिता पाटिल के लिए कितना खास था. वे चाहती थीं कि प्रतीक के साथ इसी घर में जिंदगी बिताएं. लेकिन उनकी असमय मौत की वजह से वो संभव नहीं हो पाया. इसलिए प्रिया ने महसूस किया कि इस घर में शादी करके वे स्मिता की अधूरी ख्वाहिश को सम्मान दे सकती हैं. शादी वाले दिन घर का माहौल बहुत खास था. शादी में सिर्फ 42 मेहमान मौजूद थे और हर किसी ने स्मिता पाटिल को महसूस किया.

शादी में नहीं आए थे पिता राज बब्बर

प्रिया ने बताया कि उन्हें भी ऐसा ही अहसास हुआ. प्रतीक ने इसे 'फुल सर्कल मोमेंट' बताया, यानी जिंदगी का एक ऐसा मोड़ जहां सब कुछ पूरी तरह जुड़ गया हो. बता दें, स्मिता पाटिल का निधन 1986 में प्रतीक के जन्म के कुछ दिन बाद हो गया था. प्रतीक उनके और अभिनेता राज बब्बर के बेटे हैं. लेकिन प्रतीक की शादी में राज बब्बर और उनके परिवार यानी प्रतीक के सौतेले भाई-बहन आर्य और जूही को नहीं बुलाया गया था. शादी सिर्फ करीबी लोगों के बीच हुई थी.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;